Indonesia Open 2025 : करुणाकरण-वरियाथ की जोड़ी को मिली जीत, मिश्रित युगल में भारत की उम्मीदें बरकरार
Indonesia Open 2025 : सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ की भारतीय जोड़ी ने अपने पहले मैच में खेलते हुए करुणाकरण और वरियाथ ने 45 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे की ये होंग वेई और निकोल गोंजालेस चैन को 15-21, 21-16, 21-17 से हराकर बाहर कर दिया है। इसके अलावा इसी स्पर्धा में अन्य भारतीय जोड़ियों को काफी निराशा हाथ लगी।
क्यूंकि वो सभी अपने पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए हैं। इसी स्पर्धा में खेलते हुए रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाड्डे की भारतीय जोड़ी को युची शिमोगामी और सयाका होबारा की जापान की जोड़ी से 14-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि आशिथ सूर्या और अमृता प्रमथेश की अन्य भारतीय जोड़ी को डेनमार्क के मैड्स वेस्टरगार्ड और क्रिस्टीन बुश के हाथों 15-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा है।