Indore ED Action: इंदौर में गुटखा किंग किशोर वाधवानी के खिलाफ ईडी का एक्शन, दबंग दुनिया सहित 20 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

0


Indore ED Action Kishore Wadhwani Property Attachment: प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर ने गुटखा व्यवसाय से जुड़े चर्चित कारोबारी किशोर वाधवानी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी और उनके रिश्तेदारों की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है। इसमें किशोर वाधवानी, नितेश वाधवानी, पूनम वाधवानी और मेसर्स दबंग दुनिया पब्लिकेशंस प्रा. लि. के नाम शामिल हैं। ईडी के अनुसार, PMMLA एक्ट 2022 के तहत इन सभी की जमीन, फ्लैट सहित कुल 11.33 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की गई हैं। वहीं, इन संपत्तियों का बाजार मूल्य 20 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है। यह कार्रवाई मंगलवार, 12 अगस्त को की गई थी, जिसकी जानकारी ईडी ने ट्वीट करके दी।

खबर अपडेट हो रही है।



Leave A Reply

Your email address will not be published.