Indore Hospital Rats: Rahul Gandhi का आरोप-यह दुर्घटना नहीं हत्या है, MYH में चूहों के काटने से दो नवजात की मौत का मामला

0


Congress Leader Rahul Gandhi On Indore MY Hospital Child Death Case: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) सरकारी अस्पताल में चूहों के काटने पर हुई दो नवजात की मौत को हत्या बताया है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए लिखा है कि इस पर आप क्या जवाब देंगे ? इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल के ICU में भर्ती दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत हो गई थी। इनमें से पहले नवजात की मौत मंगलवार को हुई थी, जबकि बुधवार को दूसरे बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

Rahul Gandhi

दो नर्स सस्पेंड, अन्य जिम्मेदारों को शोकाज

घटना के बाद डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने लापरवाही बरतने वाली दो नर्सिंग ऑफिसर्स श्वेता चौहान और आकांक्षा बेंजामिन को निलंबित कर दिया। नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट मारग्रेट जोसेफ को भी पद से हटा दिया गया है। इंचार्ज समेत कई जिम्मेदार कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश के मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

यह पूरा घटना असंवेदनशील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत, यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर भी रूह कांप जाए।

सरकारी अस्पताल मौत के अड्डे

एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया जहां इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है, और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Rewa Kisan Lathicharge: मुख्यमंत्री की कलेक्टरों को चेतावनी, खाद वितरण में अव्यवस्था, मतलब पद से हटाना पड़ेगा

सरकार चलाने का हक नहीं है

प्रशासन हर बार की तरह कहता है कि जांच होगी, लेकिन सवाल यह है कि जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक है ? PM मोदी और MP के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। आपकी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगा है।

हम चुप नहीं रहेंगे, ये लड़ाई है

मोदी जी, यह आवाज उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। क्या जवाब देंगे ? हम चुप नहीं रहेंगे। ये लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक की है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore MY Hospital Rat Bite Case: MYH अस्पताल में चूहों का आतंक, दूसरे बच्चे की भी मौत मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

Indore MY Hospital Rat Bite Case: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) इंदौर में चूहों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ICU में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.