Indore Suicide Case:आरोपों से घिरी इति का सरेंडर, बोली-भूपेंद्र शादी करना चाहता था, मैं नहीं; कहता था पत्नी से नहीं बनती
Indore Suicide Bhupendra Raghuwanshi Suicide Iti Tiwari Case: इंदौर के पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में मुंबई की जिस युवती इति तिवारी का नाम आ रहा था, उसने शुक्रवार, 29 अगस्त को इंदौर पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इति अपने साथ एडवोकेट को लेकर आई और अन्नपूर्णा थाने में हाजिर हुई। उनके वकील जिल शर्मा ने इति पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। इति पर शुक्रवार देर रात सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है।
खबर अपडेट हो रही है…
The post Indore Suicide Case:आरोपों से घिरी इति का सरेंडर, बोली-भूपेंद्र शादी करना चाहता था, मैं नहीं; कहता था पत्नी से नहीं बनती appeared first on Bansal news.