Indore Swachh Vayu Ranking 2025: स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी इंदौर देश में अव्वल, केंद्रीय मंत्री ने दिया वेटलैंड सिटी का सटिर्फिकेट

0


Indore Swachh Vayu Ranking 2025: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब स्वच्छ हवा मामले में भी सबसे अव्वल है यानी यहां की हवा सबसे फ्रेश है। इसके लिए मंगलवार, 9 सितंबर को इंदौर को सम्मानित किया गया। समारोह दिल्ली के पर्यावरण भवन में हुआ। जहां केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का अवॉर्ड का सर्टीफिकेट दिया।

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 200 में से 200 अंक

एक बार फिर इंदौर ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर को देशभर में प्रथम स्थान मिला है। खास बात यह रही कि इंदौर ने 200 में से 200 अंक हासिल कर स्वच्छ वायु के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया।

दिल्ली में अवॉर्ड समारोह में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा ‘बबलू’, अश्विनी शुक्ला और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी मौजूद रहे।

दिल्ली के पर्यावरण भवन में इंदौर को स्वच्छ वायु अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने महापौर पुष्पमित्र भार्गव सौंपा।

“अवॉर्ड इंदौर की जनता की जागरूकता का परिणाम”

महापौर भार्गव ने कहा कि “शहर में स्वच्छ हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने के प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। यह सम्मान इंदौर की जनता की जागरूकता और सहभागिता का परिणाम है।”

इंदौर को वेटलैंड सिटी का दर्जा

मेयर भार्गव ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंदौर को वेटलैंड सिटी का दर्जा दिया गया है। इसका प्रमाण-पत्र भी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा इसी कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।

महापौर ने कहा कि “एक साथ दो बड़े अवॉर्ड (राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय) मिलना इंदौर के लिए गर्व और खुशी की बात है।”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.