इनोवा Vs स्कॉर्पियो…सरेआम फायरिंग, हिला PATNA! बड़ी कार्रवाई – दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड देखें Video

0

पटना,। राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में हड़ताली मोड़ के पास हुई 10 राउंड फायरिंग की घटना ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में पटना SSP ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

कौन-कौन हुए निलंबित?

निलंबित पुलिसकर्मियों में दारोगा अशोक कुमार सिंह – सचिवालय थाना, सहायक अवर निरीक्षक (ASI) मनोज कुमार रजक – कोतवाली थाना, ASI धनंजय कुमार – कोतवाली थाना, महिला सिपाही जुसी कुमारी – PCR, महिला सिपाही नीरजा कुमारी – PCR, सिपाही राजीव कुमार – नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य (वायरलेस शाखा) शामिल हैं।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

शनिवार दोपहर, न्यू पुनाईचक के इंदिरा भवन के पास एक इनोवा और स्कॉर्पियो के बीच मामूली टक्कर हुई थी। टक्कर के एक घंटे बाद, स्कॉर्पियो सवार युवक अपने साथियों के साथ लौटा और 10 राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

कड़ी जांच और आने वाली कार्रवाई

राज्य पुलिस मुख्यालय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पटना पुलिस को फटकार लगाई। सिटी एसपी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, और भी पुलिसकर्मियों पर निलंबन की तलवार लटक रही है।

SSP की कड़ी चेतावनी

पटना SSP ने स्पष्ट कर दिया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.