Instagram TV Apple: अब स्मार्ट टीवी पर भी देख सकेंगे Instagram Reels, जानें कैसे ?

0


Instagram TV Apple: अगर आप मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर Instagram Reels देखकर बोर हो चुके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टाग्राम टीवी ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे अब आप अपने घर के स्मार्ट टीवी पर भी रील्स और वीडियो देख सकेंगे।

Instagram के प्रमुख एडम मोस्सेरी ने बताया कि कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है, हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक तौर पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “अगर लोग टीवी पर कंटेंट देख रहे हैं तो हमें भी वहां मौजूद होना चाहिए। हमारा मकसद है कि इंस्टाग्राम का कंटेंट हर डिवाइस पर बेहतरीन दिखे।”

Instagram TV Apple: अब स्मार्ट टीवी पर भी देख सकेंगे Instagram Reels, जानें कैसे ?
इंस्टाग्राम रील्स टीवी ऐप जल्द

मोस्सेरी ने स्पष्ट किया कि टीवी ऐप पर लाइव स्पोर्ट्स या एक्सक्लूसिव शोज शामिल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी माना कि इंस्टाग्राम को टीवी ऐप कई साल पहले लॉन्च कर देनी चाहिए थी।

ये भी पढ़ें :  Anaar Khane ke Fayde: रोज एक अनार खाने से क्या होता है? जानिए इसे खाने का सही तरीका, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

भारत का है खास महत्व

भारत को इंस्टाग्राम की ग्रोथ के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट माना जाता है। मोस्सेरी के अनुसार, टिकटॉक बैन होने के बाद भारत में शॉर्ट वीडियो कंटेंट की मांग काफी बढ़ गई है, लेकिन इस क्षेत्र में इंस्टाग्राम अभी तक पूरी तरह से अपनी पकड़ नहीं बना पाया है। 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था।

Instagram में हो रहे बदलाव

पिछले कुछ सालों में इंस्टाग्राम सिर्फ फोटोज तक सीमित नहीं रहा। अब इसमें प्राइवेट मैसेज, स्टोरीज और रील्स का खूब इस्तेमाल हो रहा है। मेटा के स्वामित्व वाली इस प्लेटफॉर्म के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 3 अरब से भी ज्यादा हो चुकी है। इंस्टाग्राम अब शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा फोकस कर रहा है और ग्लोबल मार्केट में टिकटॉक को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें : Gold Rate Today : चांदी ने सोने को छोड़ा पीछे, एक साल में रेट में आया इतना बदलाव, जानिए अपने शहरों के ताजा रेट

Leave A Reply

Your email address will not be published.