IRCTC लेकर लाया दक्षिण भारत में घूमने का शानदार पैकेज, इन धार्मिक स्थलों के करेंगे दर्शन; देखें पूरा शेड्यूल

0

अंबाला कैंट | दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए IRCTC एक गजब का ऑफर लेकर आया है. IRCTC भारत गौरव ट्रेन संचालित कर रहा है, जो इसी महीने की 28 तारीख को दक्षिण भारत की दिव्य यात्रा के लिए रवाना होगी. कुल मिलाकर यह यात्रा 12 रात और 13 दिनों की रहेगी, जिसकी वापसी 9 अगस्त को होगी.

इन स्टेशनों पर बोर्डिंग की सुविधा

यह ट्रेन पठानकोट कैंट स्टेशन से रवाना होगी और बीच रास्ते इसके बोर्डिंग प्वाइंट्स जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हज़रत निज़ामुद्दीन, मथुरा, आगरा कैंट और ग्वालियर स्टेशन रहेंगे.

यह ट्रेन श्रद्धालुओं को दक्षिणी भारत के तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. जो आध्यात्मिक अनुभव, सुविधा और किफायती दरों का अनूठा संगम होगा.

ये रहेगा किराया

स्लीपर क्लास (640 सीटें): 30,135 रुपए

3AC स्टैंडर्ड (70 सीटें): 43,370 रुपए

2AC कंफर्ट (50 सीटें): 57,470 रुपए

ट्रेन में मिलेगी ये सुविधाएं

  • डबल/ट्रिपल शेयरिंग पर आवास इकोनॉमी क्लास में नॉन-एसी स्टैंडर्ड व कम्फर्ट क्लास में एसी सुविधा.
  • एस्कॉर्ट टीम, सफाई, सुरक्षा और पैरामेडिकल स्टाफ.
  • स्थानीय दर्शन के लिए एसी/नॉन-एसी बसें.
  • शाकाहारी भोजन (चाय, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन)
  • ट्रेन और सड़क मार्ग यात्रा.

बुकिंग कहां करें?

इच्छुक श्रद्धालु IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा चंडीगढ़ कार्यालय या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली इस यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालु दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.