IRCTC Tatkal Tickets Booking: कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में काउंटर पर OTP से तत्काल टिकट, देश में पहली बार शुरू हुआ यह नया सिस्टम
IRCTC Tatkal Tickets Booking: दिल्ली जाने वाली रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अब देश की पहली ट्रेन बन गई है, जहां काउंटर से मिलने वाले तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) ओटीपी आधारित सिस्टम पर जारी किए जा रहे हैं। रेलवे ने इस नई व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया है ताकि तत्काल टिकट बुकिंग को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें- Gehu Kharidi 2025: MP में गेहूं खरीदी की दर तय, किसानों को इतने रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे, एक बार फिर प्रोत्साहन राशि का फायदा
कैसे बदलेगा तत्काल टिकट का तरीका
शताब्दी एक्सप्रेस में करीब 1500 चेयरकार सीटें हैं, जिनमें लगभग 30 प्रतिशत सीटें तत्काल कोटे के लिए निर्धारित रहती हैं। इस तरह लगभग 450 सीटें अब ओटीपी बेस्ड प्रक्रिया से ही बुक होंगी। काउंटर पर टिकट बनवाते समय यात्री के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही टिकट जारी होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे अनियमित बुकिंग पर रोक लगेगी और टिकटिंग सिस्टम पर भरोसा और मजबूत होगा।
ये भी पढ़ें- MP ESB Exams 2025 Update: ईएसबी की परीक्षा कैलेंडर में बड़ा बदलाव, चार अहम भर्ती परीक्षाएं अगले साल के लिए टलीं, ये है कारण
भोपाल और RKMP स्टेशन पर रोज बनते हैं सैकड़ों तत्काल टिक
भोपाल रेल मंडल के अनुसार आरकेएमपी और भोपाल स्टेशन से प्रतिदिन 550 से 600 तत्काल टिकट बनते हैं। इन दो स्टेशनों से लगभग 130 ट्रेनें संचालित होती हैं और हर दिन 10 से 30 प्रतिशत यात्री तत्काल टिकट लेकर यात्रा करते हैं। नई व्यवस्था लागू होने से रेलवे को उम्मीद है कि टिकट बनवाने की प्रक्रिया में गलत हस्तक्षेप और दबाव कम होगा।
ये भी पढ़ें- Betul DJ Ban: शादी-समारोहों में DJ पूरी तरह बैन, देर रात तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, ट्रैफिक जाम हुआ तो सील होगा मैरिज गार्डन
एजेंटों की भीड़ पर लगेगी रोक
तत्काल काउंटर खुलने से पहले एजेंटों की लंबी कतार आम बात है। कई यात्री टिकट न मिलने पर मजबूर होकर एजेंटों से महंगे दाम पर टिकट खरीदते हैं। ओटीपी आधारित सिस्टम से अब यह स्थिति बदलने की संभावना है, क्योंकि टिकट तभी बनेगा जब यात्री के मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी दर्ज होगा। इससे वास्तविक यात्रियों को ज्यादा मौका मिलेगा और काउंटर पर भीड़ कम होगी।
ये भी पढ़ें- MP BLO Death: SIR ड्यूटी में BLO की मौतों का जिम्मेदार कौन! चुनाव आयोग को लिखा पत्र, 15 लाख मुआवजा और सरकारी इलाज की मांग