गर्भावस्था के दौरान शिवलिंग की पूजा करना माना जाता है शुभ या अशुभ? जाने सही नियम

0

Shivling Puja Niyam:शास्त्रों में शिवलिंग पूजा के कुछ नियम बताए गए हैं जिसका पालन सभी को करना चाहिए। प्रेगनेंसी के दौरान देवी देवताओं की पूजा करना आवश्यक माना जाता है। धर्म शास्त्रों में कहा गया कि गर्भवती महिला को पूजा पाठ में मन लगाना चाहिए। कहा भी जाता है कि गर्भवती महिला गर्भावस्था के दौरान जैसा आचरण रखेगी वैसा ही असर बच्चों पर भी पड़ेगा। लेकिन बात करें शिवलिंग पूजा की तो कुछ लोगों का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को शिवलिंग की पूजा नहीं करनी चाहिये। आईए जानते हैं कि ज्योतिष आचार्य अनीश व्यास क्या कहते हैं।

क्या गर्भवती महिलाओं को नहीं करनी चाहिए शिवलिंग की पूजा

ज्योतिषाचार्य के अनुसार शिवजी की पूजा से भक्तों को हर तरह की समस्या का समाधान मिलता है। शिवजी की पूजा में अत्यंत कठोर नियमों का पालन भी नहीं करना पड़ता है क्योंकि शिवजी तो बहुत ही भोले भाले हैं बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और इंसान को मनचाहा फल देते हैं। इसीलिए गर्भवती महिलाएं शिवलिंग की पूजा कर सकती हैं ‌ हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। यदि आप सच्चे मन से एक लोटा शुद्ध जल भी शिवलिंग पर चढ़ा देगी तो महादेव की कृपा आप पर जरूर बनी रहेगी। शास्त्रों के अनुसार भी गर्भावस्था के दौरान शिवलिंग पूजा करने की कोई मनाही नहीं है।

पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें ध्यान

गर्भावस्था के दौरान महिला शिवलिंग पूजन कर सकती हैं। लेकिन इस दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अधिक समय तक खड़े होकर पूजा ना करें बल्कि आराम से बैठकर पूजा करें। अगर आप जमीन पर बैठ नहीं पा रही है तो आप छोटी सी टेबल पर भी बैठकर पूजा कर सकती हैं। प्रेगनेंसी के दौरान अगर आप कठिन उपवास नहीं रख सकती है तो ना रखें। अगर घर से मंदिर दूर हो या मंदिर में अधिक सीढ़ियां चढ़नी हो तो घर में ही शिवलिंग स्थापित कर पूजा करें।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dailynews7 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.