चंडीगढ़- पंचकूला के बीच सफर करना होगा आसान, यहां पर बनेगा नया हाई- लेवल पुल

0

चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से पंचकूला के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. इस रूट पर जल्द ही एक हाई- लेवल पुल का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को बरसाती सीजन में जलभराव से छुटकारा मिलेगा. साथ ही, ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. इस रूट पर वर्तमान में जो पुल हैं, उसे जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर बंद करना पड़ता है, लेकिन नया पुल बनने पर लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा.

इस जगह पर बनेगा हाई- लेवल पुल

चंडीगढ़- पंचकूला रूट पर सेक्टर- 26 में बापूधाम कालोनी के पास सुखना चौक पर नए हाई- लेवल पुल का निर्माण किया जाएगा. लोगों का कहना है कि मौजूदा पुल बारिश के दिनों में बंद हो जाता है, जिससे मनी माजरा, आईटी पार्क और माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन अब नए हाई- लेवल पुल के निर्माण से लोगों को बड़े स्तर पर राहत पहुंचेगी. नया पुल बनने पर बारिश का पानी और मलबा नीचे से आसानी से गुजर जाएगा.

चंडीगढ़ प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कंसल्टेंट की ओर से यूटी इंजिनियरिंग विभाग को प्रोजेक्ट से जुड़ी रिपोर्ट भेज दी गई है. रिपोर्ट में हाइड्रोलिक अध्ययन, टोपोग्राफिक सर्वे और मिट्टी की गुणवत्ता की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का टेंडर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. वहीं, पुल पर नगर निगम की पानी की पाइपलाइन को भी शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए पुल के साथ- साथ बड़े- बड़े पिलर तैयार किए जा रहे हैं, जहां पानी की लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा.

एक नया रूट भी होगा तैयार

इस पुल के अलावा, प्रशासन एक वैकल्पिक मार्ग पर भी काम कर रहा है. नया रास्ता हल्लो माजरा लाइट पॉइंट से शुरू होकर मक्खन माजरा, औद्योगिक क्षेत्र के पिछले हिस्से और दरिया गांव से होते हुए पंचकूला की मुख्य सड़कों से कनेक्टिविटी देगा. यह वैकल्पिक मार्ग ट्रिब्यून चौक, सेक्टर- 27, 28 और मोहाली से पंचकूला की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एक मुख्य कॉरिडोर के रूप में काम करेगा. इससे शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.