Jabalpur: डुमना एयरपोर्ट से दो जिंदा कारतूस के साथ यात्री गिरफ्तार, बेंगलुरु जा रहा था, पुलिस कर रही पूछताछ
Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि CISF डुमना एयरपोर्ट पर रूटीन चेकअप कर रही थी. इस दौरान एक यात्री के बैग से दो जिंदा कारतूस मिले. यात्री के साथ 3 से 4 लोग और बेंगलुरु जा रहे थे
जबलपुर हवाई अड्डा (फाइल तस्वीर)
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित डुमना एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से दो जिंदा कारतूस मिले हैं. सुरक्षा बलों ने फौरन उसे हिरासत में ले लिया है. यात्री से पूछताछ की जा रही है.
‘यात्री की जानकारी खंगाली जा रही है’
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि CISF डुमना एयरपोर्ट पर रूटीन चेकअप कर रही थी. इस एक यात्री के बैग से दो जिंदा कारतूस मिले. यात्री के साथ 3 से 4 लोग और बेंगलुरु जा रहे थे. CISF ने हिरासत में लिए यात्री को खमरिया पुलिस थाने को हैंडओवर कर दिया है. यात्री के संबंध में जानकारी खंगाली जा रही है.
शहडोल का रहने वाला है शख्स
जबलपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया यात्री मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला है. यात्री का नाम अनीक अहमद बताया जा रहा है. वह जबलपुर से बेंगलुरु तीन अन्य यात्रियों के साथ जा रहा था.
कैसा पकड़ा गया यात्री?
फ्लाइट से यात्रा करने वाले हर यात्री बारीकी से जांच की जाती है. पैसेंजर के सामान को एक्स-रे मशीन से गुजारकर जांचा जाता है. मंगलवार को बेंगलुरु जा रहे एक यात्री के सामान को जब एक्स-रे मशीन से गुजारा गया तो सुरक्षाबलों को कुछ लगा. जब बैग खुलवा कर जब देखा गया तो उसमें दो जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने यात्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी जेल में किन दो लोगों से मिलना चाहती है? दोनों के नाम आए सामने, तीन बार फोन पर बात भी कर चुकी हैं
एयरपोर्ट को मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
पिछले 20 दिनों में दो बार जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इसके बाद से एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियां हर चीज की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं हवाई अड्डे पर तैनात CISF को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.