Jabalpur Friday Holiday: जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल का नया आदेश, जुमे की छुट्टी, रविवार को लगेगी कक्षाएं

0


Jabalpur Anjuman Islamiya School Order Friday Holiday: मध्यप्रदेश में जबलपुर शहर के अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल ने एक नया और चौंकाने वाला शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। स्कूल प्रबंधन ने फैसला किया है कि अब शुक्रवार (जुमे) के दिन स्कूल में छुट्टी रहेगी और इसके बदले रविवार को नियमित कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

स्कूल प्रबंधन ने यह सूचना पेरेंट्स तक पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा लिया है। पेरेंट्स को भेजे गए मैसेज में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि स्कूल अब शुक्रवार को बंद रहेगा और रविवार को खुलेगा। यह संदेश प्रिंसिपल के हवाले से भेजा गया है।

सरकारी परंपराओं से अलग अवकाश

स्कूल के इस फैसले ने शहर में चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि यह कदम सामान्य शैक्षणिक और सरकारी अवकाश परंपराओं से अलग है। बता दें कि आमतौर पर, सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखते हैं। अंजुमन इस्लामिया स्कूल का यह नया फरमान इस सामान्य नियम के विपरीत है।

यह तालिबानी-पाकिस्तानी आदेश है

अंजुमन इस्लामिया स्कूल के इस फैसले पर जबलपुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा नगर महामंत्री मुज्जम्मिल अली ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आदेश को वापस लेकर सरकारी अवकाश यथावत रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह आदेश ‘तालिवानी पाकिस्तानी आदेश’ जैसा है, जो भारत की संवैधानिक और सामान्य परंपराओं के विपरीत है।

अंजुमन कमेटी पर कार्यवाही की मांग

मोर्चा नगर महामंत्री मुज्जम्मिल ने लिखा है कि अंजुमन स्कूल की स्थापना लगभग 117 वर्ष पहले हुई थी। मुज्जम्मिल अली ने संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया है कि वे इस पूरे मामले को संज्ञान में लें और स्कूल में पुनः रविवार की छुट्टी बहाल कराएं, जो भारतीय संविधान के तहत स्थापित अवकाश प्रणाली के अनुरूप है। उन्होंने अंजुमन इस्लामिया वक्फ कमेटी पर उचित कार्यवाही की मांग की।

देखें लेटर…

Jabalpur Friday Holiday: जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल का नया आदेश, जुमे की छुट्टी, रविवार को लगेगी कक्षाएं

 

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Weather Update: प्रदेश के 19 जिलों में गरज-चमक के साथ चलेगी तेज हवाएं, बारिश के आसार, गिरा पारा

MP Weather UpdateMP Weather Update

MP Weather Update 31 October 2025: मध्यप्रदेश इस समय एक साथ सक्रिय तीन सिस्टम के प्रभाव में है, जिसके कारण आंधी, बारिश और गरज-चमक जैसी एक्टिविटी देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है। इन गतिविधियों ने दिन के अधिकतम तापमान को रिकॉर्ड निचले स्तर पर ला दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.