Jabalpur Train Delivery: जबलपुर स्टेशन पर डिलीवरी, संघमित्रा एक्सप्रेस की महिला यात्री ने दिया बच्चे को जन्म, लोगों ने ताली बजाकर किया स्वागत
हाइलाइट्स
-
संघामित्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही प्रेग्नेंट महिला की हालात बिगड़ी
-
ट्रेन को जबलपुर स्टेशन पर रुकाकर कराई गई डिलीवरी
-
लोगों ने ताली बजाकर जच्चा-बच्चा का स्वागत किया, रेलवे को धन्यवाद दिया
Jabalpur Train Delivery: भारतीय रेलवे आजकल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अच्छा काम कर रही है। जबलपुर में रेलवे रविवार, 11 मई को बेंगलुरू से दानापुर जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस को दो घंटे से ज्यादा समय तक रोककर रखा और ऐसा काम किया कि बाद में लोग तालियां बजाने लगे। हुआ कुछ यूं … संघमित्रा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। रेलवे स्टाफ और डॉक्टरों की टीम ने ट्रेन में ही डिलीवरी कराई, महिला ने एक स्वस्थ बच्चे ने जन्म दिया। इसके बाद यात्रियों ने जच्चा-बच्चा का ताली बजाकर स्वागत किया और रेलवे की पहल को सराहा।
बिहार के मोतीहारी की है महिला
यह घटना संघमित्रा एक्सप्रेस में हुई। ट्रेन बेंगलुरू से दानापुर जा रही थी। मीना कुमारी नाम की एक महिला, जो बिहार के मोतीहारी की रहने वाली है, इस ट्रेन में यात्रा कर रही थी। सफर के दौरान उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
परिजन ने कोच अटेंडर को दी जानकारी
मीना कुमारी की परेशानी को उनके परिवार वालों ने कोच अटेंडर को बताया। कोच अटेंडर ने तुरंत जबलपुर रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी। जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो एम्बुलेंस पहले से ही वहां तैयार थी। ट्रेन के रुकते ही रेलवे स्टाफ ने तुरंत महिला को कोच से नीचे उतारा।

महिला की हालत थी गंभीर
महिला की हालत उस समय काफी गंभीर थी। 108 एम्बुलेंस के डॉक्टर और उनकी टीम ने तुरंत प्लेटफॉर्म पर ही पर्दे की व्यवस्था की। उन्होंने वहीं पर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की किलकारी सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं।
डिलीवरी के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
बच्चे के जन्म के बाद, एम्बुलेंस से जच्चा और बच्चा दोनों को स्टेशन से जबलपुर के रानी दुर्गावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है। जीआरपी उपनिरीक्षक संजीवनी राजपूत ने कहा, ‘लोगों के सहयोग और संयम की वजह से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।’
ये भी पढ़ें: Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की लिस्ट
डिलीवरी तक रुकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है कि महिला को ट्रेन से उतारने के बाद ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर ही रुकी रही। प्रसव के बाद महिला को अस्पताल को जब सुरक्षित अस्पताल भेजा गया। उसके बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
भोपाल में मदर्स डे पर ‘ममता’ फोटोग्राफी एग्जीबिशन: मां की गोद में पहली बार मुस्कुराता नवजात बना आकर्षण

Mother’s Day Photo Exhibition : भोपाल के रवीन्द्र भवन में मदर्स डे के उपलक्ष्य में दो दिवसीय “ममता मदरहुड फोटोग्राफी एग्जीबिशन” का आयोजन किया गया, जिसमें मां और नवजात के पहले मिलन की भावनात्मक तस्वीरें लोगों को भावुक कर रही हैं। यह खास पहल शहर की मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया भावे चित्तावर की है, जिन्होंने इस अनमोल क्षण को कैमरे में कैद करने की शुरुआत की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…