जगन्नाथपुर मेला 2025: रथ यात्रा को लेकर मेला क्षेत्र में हटाया जायेगा अतिक्रमण
Ranchi: प्रशासकीय पदाधिकारी सह रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में 27 जून से 5 जुलाई तक चलनेवाले ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस दौरान अपर दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति रांची के प्रभारी अध्यक्ष रणेंद्र कुमार, सचिव मिथलेश कुमार, उपाध्यक्ष अशोक नारसरिया, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव, सदस्य एवं सम्बंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे. रांची डीसी ने मौके पर सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते कहा कि 27 जून से 5 जुलाई तक होने वाली ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथपुर मंदिर के आस-पास पूरे मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाएगा ताकि मेला के दौरान भगवान जगन्नाथ के भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन में कोई परेशानी न हो. रथ मेला के दौरान लगने वाले झूलों में कोई दुर्घटना ना घटे, इसको लेकर सम्बंधित सभी झूला संचालक सम्बंधित सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने को कहा गया. साथ ही इसे सम्बंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध रखने को भी कहा गया.
बेहतर मेला आयोजन को लेकर विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा हुई
(1) वॉच टावर पंचमुखी मुहाने पर, जगनाथपुर चौक पर लाइट एवं साउंड की व्यवस्था करना.
(2) पेयजल की व्यवस्था करना (26 जून से मेला परिसर में पेयजल की व्यवस्था करना समाप्ति तक)
(3) मेला परिसर एवं मौसी बड़ी में बिजली / जनरेटर क्की व्यवस्था करना.
(4) मोरम या छाई या स्टोन डस्ट से मेला परिसर के गढ़ो को भरने की व्यवस्था कराना.
(5) परिसर की स्वच्छता एवं ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव कराना.
(6) चिकित्सक एंबुलेस की व्यवस्था कराना.
(7) चलंत शौचालय की व्यवस्था कराना.
(8) मेला परिसर की सफाई की व्यवस्था.
(9) अग्निशमन वाहन की व्यवस्था.
(10) मांस, मछली एवं शराब की विक्रय पर रोक लगाना.
(11) प्रशासनिक शिविर एवं मीडिया शिविर की व्यवस्था.
(12) यातायात व्यवस्था.
(13) विभिन्न समितियों के स्वयंसेवक के पहचान कार्ड के सत्यापन की व्यवस्था.
(14) वाहन पास जारी करना.
(15) मुख्य मंदिर में सुरक्षा बालों एवम मौसी बड़ी में सुरक्षा बलों की तैनाती. (महिला एवम पुरुष)
(16)रथ के चारों और सुरक्षा बलों की तैनाती.
(17) नेत्रदान महोत्सव 26 जून को मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था करना.
(18) पुलिस कंट्रोल रूम के रूप में नीलाद्री भवन एवं राजकीय मध्य विद्यालय में कराना.
(19) मुख्य मंदिर के नीचे बने सभागार शाम 7:00 बजे के पश्चात (जगन्नाथ मंदिर) के पीछे असामाजिक लोगों के जमावड़े को रोकना.
(20) मुख्य मंदिर मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन को सुचारू करना.
(21) टेंट, माइक और साउंड की व्यवस्था करना.
(22) नीलाद्री भवन रथ के पास वी आई पी लॉन्ज बनाने एवं राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के लिए सोफा एवं कुर्सी की व्यवस्था.
(23) भगवान के तीनों विग्रहों का रंग रोगन की व्यवस्था.
(24) रथ निर्माण के लिए लकड़ी (बल्ली) एवं रथ की सीढी के लिए बांस की व्यवस्था.
(25) रथ मेला का वृहद प्रचार प्रसार की व्यवस्था.
(26) स्वयंसेवकों के लिए नाश्ता एवं पानी की व्यवस्था.
(27) ऐतिहासिक रथ मेला को राजकीय मेला के लिए पत्राचार.
(28) मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन के द्वारा निजी सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था पर विचार करना.
(29) मंदिर के दैनिक कार्य हेतु कार्यालय की व्यवस्था.
(30) रथ की रस्सी की व्यवस्था.
इन सभी प्रस्तावों में प्रशासकीय पदाधिकारी सह रांची डीसी ने मंदिर न्यास समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए सम्बंधित प्रस्तावों पर सम्बंधित पदाधिकारी को मेला से सम्बंधित सभी तैयारी पूरा कराने का निर्देश दिया. कहा गया कि 27 जून से 5 जुलाई तक चलने होने वाले ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति रांची के साथ हमेशा खड़ा है. मेला का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हो इसको लेकर तमाम व्यवस्था की जाएगी