Jagdish Devda Controversy: सेना पर टिप्पणी पर डिप्टी CM देवड़ा ने की सफाई, बोले- सेना का सम्मान करता हूं, बयान को तोड़-मरोड़ कर किया गया पेश
हाइलाइट्स
- ऑपरेशन सिंदूर पर डिप्टी CM देवड़ा का विवादित बयान
- बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया सेना का अपमान
- देवड़ा ने दी सफाईस बोले-‘सेना का सम्मान करता हूं…
Deputy CM Jagdish Devda Controversy: मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए विवादित बयान के बाद सियासत एक बार फिर गर्मा गई है, इस बार वजह बने हैं राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा। जबलपुर में दिए उनके बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस ने बयान को सेना का अपमान बताया, जबकि देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया।
सेना पर टिप्पणी के बाद विवाद गहराया
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान चर्चा में है। शुक्रवार को जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के लिए देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे… और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक… उनके चरणों में नतमस्तक है।” इस बयान से प्रदेश में बवाल मच गया है, कांग्रेस ने इसे सेना का अपमान बताया और डिप्टी सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेता सेना के शौर्य का अपमान कर रहे हैं।
बयान पर डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने दी सफाई
अब मामले में डिप्टी सीएम देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा, ‘मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है, मैं सेना का सम्मान करता हूं, पूरा देश सेना के सामने नतमस्तक है। हमारा देश सैनिकों के कारण सुरक्षित है। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री और सेना दोनों देश का गौरव हैं।
कांग्रेस का आरोप, बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है, बीजेपी की ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि देवड़ा के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए बयानों को तोड़-मरोड़ कर जनता को भ्रमित कर रहा है।
यह सेना का घोर अपमान: प्रियंका गांधी
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बीजेपी नेताओं की ओर से लगातार सेना का अपमान शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने मंत्री विजय शाह और अब डिप्टी सीएम देवड़ा के बयानों को बेहद आपत्तिजनक बताया।