Jail Department Haryana Jobs: जेल विभाग हरियाणा गुरुग्राम में आई सहकर्मी के पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

0

जॉब डेस्क, Jail Department Haryana Jobs | अगर आप अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. हम आपके लिए जॉब संबंधित अपडेट लेकर आए हैं. बता दें कि जेल विभाग हरियाणा गुरुग्राम की तरफ से सहकर्मी शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं. यह भर्तियां संविदा आधार पर की जा रही है.

यदि आप इस भर्ती से जुड़ी हुई और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे इन पदों के लिए आवेदन कब से शुरू हुए हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है, आवेदन शुल्क क्या होगा इत्यादि यहाँ दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है कि खबर को अंत तक पढ़ें.

Jail Department  Haryana Vacancy 2025
Organization  Jail Department Haryana Gurugram
Post Name Peer Teacher
Vacancies 01
Salary/ Pay Scale Rs: 10,000 Per Month
Job Location Gurugram
Date Of interview 23 June 2025
Mode of Apply Interview
Category  Haryana Contract Jobs
Official Website haryanaprisons.gov.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें- Haryana Jobs

अधिसूचना जारी होने की तिथि: 18 जून 2025

इंटरव्यू की तिथि: 23 June 2025 (सुबह 9:00 बजे)

इंटरव्यू का समय: District Jail Gurugram

सहकर्मी शिक्षक: आवेदक साक्षर हो, 1-2 वर्ष के परहेज सहित पूर्व ड्रग यूजर, नशा करने वाली जनसंख्या के बीच कार्य करने के इच्छुक के साथ-साथ विशेषताएँ जैसे संवेदना, संचार कौशल रखने वाला होना चाहिये. प्रशिक्षण प्राप्त करने का इच्छुक, नशीली दवाओं को उपयोग और पुनरावर्तन के निषेध के लिए कार्य करने के लिये तैयार हो.

किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

सह कर्मी शिक्षक: 01

  1. इन पदों के लिए आपको आवेदन भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है.
  2. उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा.
  3. ऐसे में आप अधिसूचना से पूरी जानकारी प्राप्त करें.
  4. भर्ती के लिये योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपने विधिवत भरे गये आवेदन पत्र तथा बायोडाटा में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाकर तथा सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियों व फोटो प्रतियों के साथ साक्षात्कार केन्द्र जिला जेल गुरुग्राम पर दिनांक 23 जून को प्रातः 09.00 बजे रिपोर्ट करें.

उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर होगा

1. इंटरव्यू

2. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.