Jharkhand: ग्रामीण सड़कों के किनारे होगा प्लांटेशन, केंद्र ने दिया निर्देश
Ranchi : पीएमजीएसवाई फेज-3 में मनरेगा से रोड साइड में प्लांटेशन कराया जायेगा. इस संबंध में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से दिशा-निर्देश झारखंड सरकार को भेजा गया है. पीएम जनमन योजना में भी इसे लागू किया जायेगा. मनरेगा योजना के साथ अभिषरण करते हुए रोड साइड प्लांटेशन का कार्य किया जायेगा. सड़क किनारे छायादार व फलदार पौधे लगाये जायेंगे जिसके पांच साल तक रख-रखाव की भी जिम्मेदारी एजेंसियों को दी जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम जनमन से 788 किमी रोड का निर्माण कराया जाना है, ऐसे में पुरी लंबाई में पौधे लगाने की योजना है. प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना से भी स्वीकृत योजनाओं के सड़कों के दोनों तरफ प्लांटेशन कार्य किया जायेगा. मनरेगा से निबंधित विभिन्न निबंधित नर्सरियों के जरिये प्लांटेशन की खरीद की जायेगी.