JMI University Jobs: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, पोस्ट से भेजें अपना आवेदन

0

जॉब डेस्क, JMI University Jobs | जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली ने कई नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपना आवेदन भेज सकता है. महिला व पुरूष दोनों वर्गों के उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भारतीय डाक के जरिए भेज सकता है.

आगे आपको सारी जानकारी जैसे आवेदन शुरू होने की तारीख, आवेदन करने की अंतिम तारीख, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप इस खबर को आखिर तक पढ़ें.

JMI University Vacancy 2025
Organization JMI University
Post Name MTS, LDC, Section Officer & Others
Vacancies 143
Salary/ Pay Scale Rs: 18,000- 2,09,200/-
Job Location New Delhi
Last Date to Apply 31 July 2025
Mode of Apply Offline
Category Delhi Jobs
Official Website jmi.ac.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें- Haryana Jobs

आवेदन करने की शुरू तिथि: 27 जून 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025

  • मल्टी टास्क स्टॉफ: उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
  • LDC: उम्मीदवार स्नातक पास होने चाहिए तथा अंग्रेजी टाइप में उनकी गति 35 शब्द प्रति मिनट तथा उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
  • सहायक: स्नातक पास तथा लेवल 4 के वेतनमान पद पर यूडीसी के रुप में 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए, अथवा लेवल 2 के वेतनमान पद पर एलडीसी पद का 8 वर्ष का कार्य अनुभव हो.
  • डिप्टी रजिस्ट्रार: स्नातक पास तथा लेवल 6 के वेतनमान पद पर सहायक के रुप में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • अनुभाग अधिकारी: आवेदक स्नातक पास होने चाहिए तथा टाइपिंग में उनकी गति 35 शब्द प्रति मिनट तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.

आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.  सामान्य व OBC के लिए 700 रुपये, SC/ST क़ो 350 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा. दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट रहेगी. डिप्टी रजिस्ट्रार के पद के लिये सामान्य व ओबीसी के लिये 1000 रुपये (एससी/एसटी 500 रुपये) का आनलाइन भुगतान करना होगा.

Name of Bank Account: JMI Conference

Bank Account Number: 6820138716

Name of the Bank: Indian Bank

Branch & Branch Code: Jamia Millia Islamia – 01622

IFSC Code : IDIB000J029

MTS/LDC

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

अनुभाग अधिकारी/सहायक

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

डिप्टी रजिस्ट्रार

न्यूनतम आयु: 25 वर्ष

अधिकतम आयु: 50 वर्ष

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 60
  • लोअर डिविजन क्लर्क: 60
  • सहायक: 12
  • डिप्टी रजिस्ट्रार: 02
  • अनुभाग अधिकारी: 09
  1. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.
  2. सबसे पहले  दिए गए लिंक को खोलें. अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
  3. आवेदन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरे तथा सभी संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
  4. भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
  5. भरे गए आवेदन फार्म पर Application For the post of …….“ अवश्य लिखें.
  6. भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Recruitment & Promotion (Non Teaching) Section, 2nd Floor, Registrar’s Office, Jamia Millia Islamia, Maulana Mohamed Ali Jauhar Marg, Jamia Nagar, New Delhi- 110025” पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.

चयन प्रक्रिया जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.