Jobs Alert: एयरफोर्स और आर्मी में जाने का सपना होगा पूरा! 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें कहां भरें फॉर्म

0
यदि आप भी भारतीय सेना या वायुसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. यहां हम आपको दो अलग -अलग भर्तियों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए आप आवेदन कर सकते है. इसमें से एक भर्ती 12वीं पास युवाओं के लिए है, जबकि दूसरी भर्ती इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए है.

भारतीय वायु सेना भर्ती

अग्निपथ योजना के तहत अग्निपथ वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह भर्ती 02/2026 के अंतर्गत है, जिसमें कुल पदों की संख्या 2,500 है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है. उम्मीद है कि इस भर्ती की परीक्षा 25 सितंबर 2025 को हो सकती है. अगर आप 12वीं पास हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें चयन

अग्निपथ वायु सेवा की भर्ती कई चरणों में होगी –

  • लिखित परीक्षा
  • पीएसटी/पीईटी
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
  • मेरिट सूची

जैसा ही हम जानते है कि अब अग्निवीर वायु की नौकरी 4 साल की हो गईं है. 4 साल पूरे होने के बाद अग्निपथ में सेवा निधि योजना के तहत उन्हें लगभग 10.08 लाख रुपये मिलेंगे.

Indian Army 66th SSC Entry

जो उम्मीदवार तकनीकी अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते है, उनके लिए भारतीय सेना में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती निकली है. यह शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) तकनीकी प्रवेश का 66वां बैच है, जिसकी ट्रेनिंग चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में होगी.

कुल पदों की संख्या और आखिरी तारीख

इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 है. उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए कुल पदों की संख्या 379 है, जिसमे से 350 पुरुषों के लिए और 29 महिलाओं के लिए हैं. यह भर्ती अविवाहित पुरुष और महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बेहतरीन मौका है. इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है और न ही कोई लिखित परीक्षा होगी. उम्मीदवारों का चयन सिर्फ उनकी शैक्षणिक योग्यता और SSB इंटरव्यू के आधार पर होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.