जेपी नड्डा ने पूर्व CM बघेल को लिया आड़े हाथ: कहा-नक्सलियों की दोस्त थी कांग्रेस सरकार
JP Nadda Janjgir Champa:छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की भूपेश सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टिकरण की नीति थी। जिसे जनता ने उखाड़ फैंका। वहीं दो साल में बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार ने जो कहा वो किया और जो नहीं कहा वो भी करके दिया। केंद्रीय मंत्री ने साय सरकार के रिपोर्ट की जमकर तारीख की और केंद्र द्वारा प्रदेश को दी जा रही विकास की योजनाओं को सिलसिलेवार बताया।
जनता ने बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद दिया
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नड्डा सोमवार, 22 दिसंबर को साय सरकार के दो साल पूरे होने पर जनादेश परब के नाम से आयोजित रैली को संबोधित किया। जांजगीर के खोखरा पुलिस ग्राउंड में नड्डा ने छत्तीसगढ़ में दो साल पहले बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जनता का साधुवाद किया। कहा-आपने भरपूर आशीर्वाद दिया। एकतरफा बीजेपी को जीत दिलाई।
साय सरकार ने 2 साल में सभी वादे पूरे किए- नड्डा
नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने जो कहा, वह किया है और जो नहीं कहा था, वह भी करके दिया है। इसलिए हम छाती ठोंककर बोलते हैं कि हमने 2 साल में सभी वादे पूरे किए हैं। हमने कहा था कि हम गांव- गरीब के लिए काम करेंगे। हमने 5 लाख 62 हजार मजदूरों को आर्थिक मदद देने का काम किया। साथ ही 32 हजार सरकारी नौकरियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलेगी.
नक्सलियों से दोस्ती करती थी कांग्रेस की सरकार
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार नक्सलियों से दोस्ती करती थी, समझौता करती थी। हमारी सरकार ने उनसे लोहा लिया और अब मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।
प्रदेश में 4 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे
उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। देश अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। देशभर में सड़कों का जाल बिछ रहा है। 60 प्रतिशत का ग्रोथ है। आज हमारे यू ट्यूबर, एनफ्लुएंसर गांव-गांव में हैं। सब्जी वाला भी QR कोड से पेमेंट ले रहा है। 92 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहा है। ये तेजी से बढ़ता भारत है।
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 4 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिनमें जांजगीर भी शामिल है। दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है। छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में कुल 2500 सीटें हैं। साथ ही बिलासपुर, राजनांदगांव में सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल खुल चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री नड्डा का कांग्रेस पर प्रहार
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब संसद चलती है, तो राहुल गांधी जर्मनी में बोल रहे होते हैं। मोदी को गाली देते हैं, ऐसा विपक्ष टिकेगा क्या..? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये नहीं जानती की जनता क्या चाहती है ?
उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने पर, ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हो… आप नामदार लोग हो। राजनीति शौकिया करते हो, चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हो। नड्डा ने कहा कि इस माओवादी और मुस्लिम लीग कांग्रेस को सदा के लिए विदा करें। भविष्य में भी बीजेपी की सरकार बनाएं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/cm-sai-cg-2025-12-22-17-53-18.jpg)
कांग्रेस ने प्रदेश को अपराध का गढ़ बनाया- साय
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का मैं धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया था, जिसके अपराधी आज जेल की हवा खा रहे हैं। संभवत: उनके निशाने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर था।
सीएम ने कहा, बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश का विकास तेज गति से हुआ है, जो निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलवाद से मुक्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में SIR का काम पूरा: वोटर्स 23 दिसंबर से वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना नाम, राजनीतिक दलों को दी जाएगी सूची
31 मार्च तक समाप्त होगा नक्सवाद- विजय शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता रहा है। वे पहले छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे, जिसके बाद उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि अब नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के प्रभारी हैं और उन्हें भी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, जो छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद का परिणाम है।
डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार बनने पर दो बड़े वादे किए थे, जिनमें वंचित 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देना और छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने पद संभालते ही पीएम आवास का प्रस्ताव किया और अब प्रदेश से नक्सली समस्या दूर करने का अभियान शुरू हो चुका है, जिसके तहत 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने BJP-RSS पर साधा निशाना: बोले- डर दिखाकर 3 बार जीता चुनाव, पंड़ित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री फैला रहे अंधविश्वास