वाराणसी : हरिद्वार से वाराणसी पहुंची ज्योति कलश यात्रा, पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

0


वाराणसी। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा रथ ने अपने 12वें दिन 24 जून 2025 (मंगलवार) को वाराणसी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जनजागरण करते हुए हरहुआ ब्लॉक में प्रवेश किया। यात्रा के स्वागत में ब्लॉक प्रमुख विनोद उपाध्याय ने भव्य आरती उतारकर ज्योति कलश की आराधना की।

यह यात्रा वीडीए कॉलोनी, राजेश्वरी नगर होते हुए धनेश्वरी पहुंची, जहां इंजीनियर कन्हैया सिंह पटेल के संयोजन में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ का संचालन शांतिकुंज प्रतिनिधि रामजीत पाण्डेय एवं सुरेश पाण्डेय ने किया।

इसके बाद यात्रा बेलवारिया, मुर्दहां बाजार, आयर, हरिदासपुर, शिवरामपुर, पलाही पट्टी होते हुए गायत्री शक्तिपीठ, दानुपुर पहुंची, जहां जिला युवा समन्वयक विद्याधर मिश्र, ओमेश्वर सेपट एवं बृजेश पटेल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा रथ यात्रियों को जलपान कराया।

यात्रा का अंतिम पड़ाव बनारस बैंक्विट हॉल रहा, जहाँ डायरेक्टर अनूप कुमार सिंह और सहयोगी विशाल सिंह ने विधिवत पूजन-अर्चन किया। इसी स्थल पर जिला समन्वयक पं. गंगाधर उपाध्याय के संयोजन में जनजागरण दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ।

पं. गंगाधर उपाध्याय ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने 1926 में अखंड दीप प्रज्वलित कर विश्व शांति और सद्बुद्धि की साधना आरंभ की थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 से 2030 तक का कालखण्ड ‘महापरिवर्तन काल’ है, जो एक नवयुग की शुरुआत करेगा।

कार्यक्रम का संचालन अनिलेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर कन्हैया सिंह, विवेकानंद सिंह, श्रीनाथ कुशवाहा, सुरेश सिंह, कैलाशपति मौर्य, सावित्री सिंह, पुष्पा गुप्ता, शारदा यादव समेत कई गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।



Leave A Reply

Your email address will not be published.