Kanpur Girl Missing: कानपुर में वैष्णो देवी दर्शन की चाह में स्कूल से भागी 3 नाबालिग छात्राएं

0


रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर

हाइलाइट्स 

  • वैष्णो देवी दर्शन की चाह में स्कूल से भागी 3 नाबालिग छात्राएं
  • लखनऊ में लड़कियों की जम्मू जाने वाली ट्रेन छूटी
  • सीसीटीवी की पकड़ी गईं लड़कियां

Kanpur Girl Missing: वैष्णो देवी दर्शन की चाह में स्कूल से भागी 3 नाबालिग छात्राएं, लखनऊ में जम्मू वाली ट्रेन छूटी, ऐसे पकड़ी गई लड़किंया माता वैष्णो देवी के दर्शन की चाहत में मासूम उम्र की तीन सहेलियां घर से भाग निकलीं, जिसने परिजनों को रुला दिया और पुलिस को घंटों खोजबीन में लगा दिया। दरअसल जूही इलाके के सूर्य नारायण स्कूल में पढ़ने वाली ये टीनएजर्स छात्राएं काफी दिनों से जम्मू-कश्मीर घूमने और माता के दर्शन की प्लानिंग कर रही थीं। गुरुवार सुबह स्कूल जाने के बहाने घर से निकलीं, लेकिन सीधे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंच गईं। वहां से गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस पकड़कर लखनऊ रवाना हो गईं। वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन छूटने से योजना अधर में लटक गई और पुलिस ने देर रात उन्हें लखनऊ से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

तीन सहेलियां घर से भाग निकलीं

जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत जूही के बारादेवी लौधौरा निवासी सीमा सिंह के घर से हुई। जहाँ उनकी 12 वर्षीय बेटी कृतिका कक्षा छठी में पढ़ती है। सुबह करीब 8 बजे वह अपनी सहेली इशिका गुप्ता (12, कक्षा सातवीं) और वैष्णवी सविता (13, कक्षा सातवीं) के साथ रोजाना की तरह यूनीफॉर्म पहनकर स्कूल के लिए निकली। लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। स्कूल से अनुपस्थिति की सूचना मिलते ही परिजनो में हड़कंप मच गया और किदवई नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। तीनों एक ही मोहल्ले की रहने वाली और एक ही स्कूल की छात्राएं हैं। लापता होने के बाद सभी छात्राओं की मां थाने के बाहर रो रोकर विलाप करने लगी, अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्होंने पुलिस के सामने हाँथ पैर जोड़े की उनकी बच्चियों को सकुशल बरामद करे । जिसके बाद कानपुर पुलिस सख्त हो गयी और जांच में तेज़ी लेकर आई ।

यह भी पढ़ें: UP Shikshak Bharti: जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती में बड़ा अपडेट, घटेंगे 300 से अधिक पद, 2021 में 1897 पदों पर हुई थी भर्ती

लड़कियों की जम्मू जाने वाली ट्रेन छूटी

आगे के सीसीटीवी में देखा गया कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे तीनों छात्राएं बाहर निकलीं, लेकिन जम्मू जाने वाली ट्रेन छूट जाने से कुछ देर में वापस स्टेशन के अंदर लौट आईं। जिसके बाद लखनऊ जीआरपी को सूचना मिलते ही आलमबाग स्टेशन की फुटेज चेक की गई, जहां तीनों अकेले नजर आईं । इनके साथ कोई पुरुष या साथी मौजूद नहीं था। स्कूल में पूछताछ के दौरान एक शिक्षिका ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ये सहेलियां एक साथ खड़ी होकर जम्मू घूमने और वैष्णो देवी दर्शन की बात कर रही थीं। शुरुआत में लगा कि परिवार के साथ जाएंगी, लेकिन गुमशुदगी की खबर मिलते ही बात की गंभीरता समझ आई।

पुलिस की जांच, सारे CCTV की खंगाले गए

किदवई नगर थानाक्षेत्र की पुलिस टीम ऐसे में बिना देर किए तुरंत लखनऊ रवाना हुई और देर रात तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया। सभी सुरक्षित हैं और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। छात्राओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। डीसीपी चौधरी ने कहा, “बच्चों की यह हरकत खतरनाक थी, लेकिन सीसीटीवी और त्वरित कार्रवाई से सब ठीक हो गया। बच्चो को सकुशल पाकर सभी माँ और परिवार के लोग फूट फूट कर रोने लगे, उन्होंने सभी एक स्वर में रोते हुए बोले कि एक माँ को रुलकार कैसे तुम सब उस वैष्णो देवी माँ को खुश रख पाती । ऐसे में सभी नाबालिग छात्राओं ने परिजनों से माफी मांगी जिसके बाद माहौल सामान्य हो सका ।

Cyclone Montha: तूफान मोन्था का यूपी में असर, लखनऊ से वाराणसी तक बारिश, धान-सरसों की फसलें बर्बाद,18 जिलों में अलर्ट

Kanpur Girl Missing: कानपुर में वैष्णो देवी दर्शन की चाह में स्कूल से भागी 3 नाबालिग छात्राएं

उत्तर प्रदेश में तूफान मोन्था का असर बढ़ गया है। लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। इससे धान और सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.