ईरान से लौटे कश्मीरी छात्रों का सरकार पर फूटा गुस्सा, कहा ‘हम बस से घर नहीं जाएंगे’
Kashmiri Students: ईरान और इजराइल के बीच भीषण युद्ध चल रहा है। इस बीच ईरान में फंसे भारतीय बच्चों को वहां से सरकार ने बाहर निकाला है। इसमें कश्मीरी छात्र भी शामिल है। एक विशेष विमान से 110 भारतीय छात्रों को भारत लाया गया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने उत्तरी ईरान से 110 भारतीय छात्रों को निकाला है। देश के कई राज्यों के छात्रों को ईरान से दिल्ली लाया गया है और अब वे यहां से अपने-अपने राज्यों को जा रहे हैं। इसमें कश्मीरी छात्र (Kashmiri Students) भी शामिल हैं।
ईरान ने लौटे कश्मीरी छात्रों में भरा गुस्सा
हालांकि, जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा मुहैया कराई गई बस से कश्मीर के छात्र नाराज हैं। उनका कहना है कि वे इतनी लंबी यात्रा करके आए हैं और अब हमारे लिए फिर से 20 घंटे का सफर करना बहुत मुश्किल होने वाला है, वह भी इसी बस में। दरअसल, जम्मू-कश्मीर सरकार ने छात्रों को दिल्ली से वापस लाने के लिए जिन बसों का इंतजाम किया था, उनकी हालत बहुत खराब थी। छात्रों (Kashmiri Students) ने बसों की हालत को लेकर रोष जताया है। इस मुद्दे को लेकर उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर भी पोस्ट किया है।
110 कश्मीरी छात्रों को ईरान से लाया गया भारत

उमर ने कहा कि ईरान, खासकर तेहरान में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। वहां हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं… तेहरान में हालात खास तौर पर बहुत खराब हैं। वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है। हम उर्मिया यूनिवर्सिटी से हैं। भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। सभी छात्रों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
कश्मीर पहुँचाने के लिए बसों की खस्ता हालत
#WATCH दिल्ली: संघर्ष प्रभावित ईरान से #OperationSindhu के तहत निकाले गए छात्रों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा व्यवस्थित की गई बसों की वीडियो।
छात्रों ने बसों के बारे में मुद्दे उठाए और बाद में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘X’ पर एक पोस्ट के माध्यम से सूचित… pic.twitter.com/UXVXJvnqob
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बसों की सीटें अंदर से फटी हुई हैं और हालत बहुत खराब है। कई छात्रों (Kashmiri Students) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसके वीडियो शेयर किए हैं। छात्रों ने बसों को लेकर सवाल उठाए तो जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि इस मुद्दे पर गौर किया गया है और अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल इन बसों के वायरल हो रहे वीडियो के कारण अब्दुल्ला सरकार की आलोचना हो रही है।
लोगों ने जमकर गुस्सा जाहिर किया

ईरान से लौटे छात्रों (Kashmiri Students) को लेने आई बसों के वीडियो को देखकर लोग गुस्से में हैं। लोगों का कहना है कि नेताओं को वीआईपी सुविधाएं दी जाती हैं और जब बात आम लोगों या सैनिकों की आती है तो उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाता है। एक यूजर ने लिखा कि सरकार को इस पर शर्म आनी चाहिए। दूसरे यूजर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों का ये हाल है, जब दूसरे लोग यात्रा कर सकते हैं तो ईरान से आने वाले लोग भी इसमें यात्रा करेंगे।