Katni BJP Leader Murder Case: बीजेपी नेता को गोली मारने वाले 2 आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, TI और हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच
Katni BJP Leader Murder Case Update: कटनी में बीजेपी नेता की हत्या के मामले में दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया गया।
दोनों के हाथ और पैर पर गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी नेता के हत्याकांड के आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ को देर रात में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया है।
गोली मारकर फरार हो गए थे दो आरोपी
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास दो लोगों ने गोली मारी और बाइक सवार से फरार हो गए। नीलेश बाइक पर थे और चलती बाइक पर आरोपियों ने फायर किया था। मौके पर मौजूद लोग नीलेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घेराबंदी के दौरान आरोपी ने फायरिंग की
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मुताबिक, सूचना मिली थी कि कजरवारा में आरोपी छिपे हुए है। घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने चार राउंड फायर किए। आरोपियों के पैर और हाथ में गोली लगी है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
परिजन का चक्का जाम, पीएम से इनकार
हत्या के बाद परिजनों ने चक्काजाम किया और शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। वे आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। कठोर कार्रवाई के आश्वासन के बाद 7 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और रात में पोस्टमॉर्टम किया गया।
टीआई, हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच किए
विजयरा घवगढ़ एसडीओपी वीरेंद्र धारवे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर बाइक से आकर भाजपा नेता को गोली मारते स्पष्ट दिखाई दिए थे। इस मामले में एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को लाइन अटैच कर दिया।
हत्या के आरोपी के पिता ने किया सुसाइड
घटना के बाद एक आरोपी प्रिंस जोसेफ के पिता, नेल्सन जोसेफ ने घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीलेश रजक की हत्या के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए, जबलपुर डीआईजी अतुल सिंह के नेतृत्व में कैमोर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
खबर अपडेट की जा रही
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Weather Update: एमपी के 11 जिलों में आज हैवी रेन अलर्ट, जानें मोन्था का प्रदेश में कितना असर, कब तक होती रहेगी बरसात

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में आज यानी बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले चार दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा, लेकिन भारी बारिश वाले जिले कम हो जाएंगे। कुछ-कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…