Kawardha Road Accident: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा.. बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, 7 यात्री गंभीर घायल

0


Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र (Chilphi Police Station) के अकलघरिया मोड़ (Akalghariya Mod) पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने रॉन्ग साइड से आकर बोलेरो (Bolero) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

Kawardha Road Accident: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा.. बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, 7 यात्री गंभीर घायल
Kawardha Road Accident

कोलकाता की टीचर और नाबालिग लड़की की मौत

जानकारी के मुताबिक मृतकों में तीन महिला टीचर (Teachers from Kolkata), एक नाबालिग लड़की और बोलेरो चालक शामिल हैं। सभी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) से बिलासपुर (Bilaspur) लौट रहे थे। उन्हें बिलासपुर से रात की ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन रास्ते में ही उनकी जिंदगी का सफर खत्म हो गया।

7 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

हादसे में बोलेरो में सवार सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Bodla CHC) में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति में पांच लोगों को कवर्धा जिला अस्पताल (Kawardha District Hospital) रेफर किया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Mining Conclave 2025: CM विष्णुदेव साय बोले- प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध हमारा राज्य, खनन उद्योग में अपार संभावनाएं

ट्रक ड्राइवर की पहचान जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था और सामने से बोलेरो में टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें:  Raipur ED Action:रायपुर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में देश के बड़े शहरों को छोड़ा पीछे, 28 शहरों में अब भी जांच जारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.