रसोई घर में रखें इन पांच मसालों के ये अचूक उपाय चमकाएंगे आपकी किस्मत, नहीं होगी पैसों की कमी
Masale Ka Upay: घर की रसोई में मौजूद मसाले हमारे ग्रहों को शांत और मजबूत करने में मदद करते हैं। ज्योतिष शास्त्र की माने तो यह मसाले धन वृद्धि के कारक बन सकते हैं। वास्तु शास्त्र में मसाले से अचूक टोटके भी बताए गए हैं जिनको करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी और आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
हल्दी के उपाय: ज्योतिष शास्त्र में हल्दी के कुछ उपाय बताए गए हैं। बाउंड्री पर हल्दी की रेखा बना दे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा। गुरुवार को स्नान ध्यान के बाद हल्दी की गांठ लेकर ‘ओम रत्यै कामदेवाय नमः’मंत्र का जाप करने से पति का प्यार बढ़ता है। इसके अलावा गुरुवार के दिन गणपति बप्पा को अगर हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें तो बहुत ही शुभ माना जाता है।
जीरा: जीरा मंगल ग्रह का कारक माना जाता है इसका उपाय करने से साहस और आदमी विश्वास में वृद्धि होती है। नकारात्मक शक्ति दूर करने के लिए जीरे के कुछ दाने अपने ऊपर से सात बार वारे और आग में जला दें। अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता तो थोड़ा सा जरा कपड़े में बांधकर मंदिर जाकर माता लक्ष्मी को चढ़ा कर आए।
काली मिर्च: काली मिर्च शनि ग्रह का कारक माना जाता है इसके उपाय से शनि दोष दूर होता है। शनि के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए काले कपड़े में काली मिर्च वह 11 रुपए बांधकर दान कर दें। अगर आपके काम में बांधा आ रही है तो घर से बाहर निकलते हुए मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उस पर पैर रखकर निकल जाएं।
लौंग: अमावस्या या पूर्णिमा को रात के समय 11 लौंग जलाएं और माता लक्ष्मी का ध्यान करें। धन हानि रोकने के लिए एक दीपक में लौंग डालकर जलाएं और इष्ट देवता की आरती करें।
धनिया: बुधवार को हरा धनिया गाय को खिलाने से पैसों की बरसात होती है और आपके पास पैसा टिका रह सकता है। घर में सुख शांति के लिए थोड़ा सा सूखा धनिया ले और पूर्व दिशा में रख दें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dailynews7 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)