Nawada: चयन प्रक्रिया को स्वच्छ बनाये रखना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता रही है
विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में नवादा जिला अंतर्गत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु दिनांक 17 मई 2025 को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का आयोजन आई.टी.आई., नवादा परिसर में किया गया। इस परीक्षा के लिए कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 943 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
प्रथम चरण में आयोजित 1600 मीटर की दौड़ में कुल 437 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। तत्पश्चात् इन सभी 437 अभ्यर्थियों की ऊँचाई एवं सीना की माप की गई, जिसमें निर्धारित मानकों को पूर्ण नहीं करने के कारण 47 अभ्यर्थी असफल हुए।
इसके उपरांत कुल 343 अभ्यर्थियों ने ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक जैसी अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षाओं में भाग लिया। इनमें से 72 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट/असफल पाए गए, जबकि 302 अभ्यर्थी चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किए गए। 16 अभ्यर्थियों द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण में असफल होने के उपरांत पुनः परीक्षण हेतु अपील की गई है। 302 उम्मीदवार दैनिक रूप से सफल घोषित किये गए।

उक्त परीक्षा का निरीक्षण जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा स्वयं दिनांक 17 म़ई 2025 की प्रातः किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा संचालन में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने ने स्पष्ट रूप से कहा कि चयन प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता ह एवं इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि स्वीकार्य नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर उन्होंने अभ्यर्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं—जैसे पेयजल, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार, शौचालय आदि—की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।