केवटी का गठुली…अब जख्म की पोटली सालता रहेगा, मुहर्रम पर मारपीट और पत्थर बरसाने की मिलेंगी सजा

0

केवटी (दरभंगा), देशज टाइम्स। मुहर्रम के अवसर पर दरभंगा जिले के गठुली गांव में दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है लेकिन पुलिस लगातार नजर रख रही है।

मुख्य तथ्य : मुहर्रम के दौरान गठुली गांव में दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी

मुहर्रम के दौरान गठुली गांव में दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग एफआईआर दर्ज। एक पक्ष ने मंदिर परिसर में हमला और मारपीट का आरोप लगाया। दूसरे पक्ष ने महिलाओं से छेड़छाड़ के विरोध पर मारपीट का आरोप लगाया। 14 से ज्यादा नामजद, करीब 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज। स्थिति फिलहाल शांत, लेकिन पुलिस की सतर्क निगरानी जारी। खिरमा में भी अराजक तत्वों की पहचान को लेकर छानबीन तेज

पहली एफआईआर: पिटाई और मंदिर परिसर में रोड़ेबाजी का आरोप

निखिल कुमार चौपाल द्वारा दर्ज एफआईआर में गांव के राजा मंसुरी, मो. शहजाद सहित 7 नामजद और 8 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार, इमामबाड़ा जाते वक्त आरोपियों ने हिंदुओं की पिटाई करने की बात कही। इसी दौरान पप्पू कुमार नामक युवक के साथ मारपीट हुई और गांव के मंदिर में बैठे लोगों पर पत्थरबाजी की गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

दूसरी एफआईआर: महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट का आरोप

दूसरी ओर, मो. मोही द्वारा दर्ज एफआईआर में निखिल कुमार चौपाल, सुधीर साह सहित 4 नामजद और 6-7 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। उनका आरोप है कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला किया गया और मारपीट की गई। घटना के बाद दोनों पक्षों में आपसी तनाव बढ़ा, लेकिन समय रहते पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया

पुलिस की कार्रवाई और निगरानी

केवटी थाना में दोनों मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैथाना अध्यक्ष के अनुसार, तफ्तीश जारी है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पास के खिरमा क्षेत्र में हुई पूर्ववर्ती घटना को ध्यान में रखते हुए अराजक तत्वों की पहचान हेतु भी पुलिस सतर्क है

Leave A Reply

Your email address will not be published.