Khajuraho Cabinet Meeting: ‘गोविंद बोलो हरी…’ भजन करते हुए ट्रेन से रवाना हुए MP के तीन मंत्री, आज मंत्रियों के विभागों का रिव्यू करेंगे CM

0


Khajuraho Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार का प्रशासनिक केंद्र अगले दो दिन खजुराहो में रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां विभागीय समीक्षा और कैबिनेट बैठक की अगुवाई करेंगे। रवाना होने के लिए जब तीन मंत्री ट्रेन में सवार हुए तो माहौल बिल्कुल अलग दिखा। सफर के बीच उन्होंने गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो भजन गाकर पूरे कोच को भक्तिमय कर दिया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस यात्रा का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में वे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ सामान्य यात्री की तरह ट्रेन की सीट पर बैठे नजर आते हैं। कैलाश विजयवर्गीय हाथ में चाय का कप पकड़े हुए हैं और भजन गा रहे हैं, जबकि बाकी मंत्री भी सुर में सुर मिलाते दिखते हैं।

ये भी पढ़ें- MP Cold Wave: बादलों ने भोपाल में बढ़ाई ठंडक, प्रदेश में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

दो दिन खजुराहो से चलेगी सरकार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो को इस बार की बैठक का केंद्र इसलिए बनाया है क्योंकि फोकस केन बेतवा लिंक परियोजना और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास पर रहेगा। सरकार बीते दो वर्षों के कामकाज की समीक्षा करेगी और नई योजनाओं पर आगे का रोडमैप तय करेगी। इसके साथ ही निवेश, टूरिज्म, प्रशासनिक सुधार और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने वाली है।

पहले दिन विभागीय समीक्षा का पूरा कार्यक्रम

आज का दिन विभिन्न विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा के नाम रहेगा। शुरुआत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग से होगी, जहां मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने विभाग की प्रगति और चुनौतियों पर जानकारी देंगे। इसके बाद वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा होगी, जिसकी जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो को इस बार की बैठक का केंद्र इसलिए बनाया है क्योंकि फोकस केन बेतवा लिंक परियोजना और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास पर रहेगा। (फाइल फोटो)

दोपहर के पहले हिस्से में पशुपालन और डेयरी विकास विभाग के मंत्री लखन पटेल और फिर नगरीय विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का रिव्यू तय है।

दोपहर बाद जनजातीय कार्य और अनुसूचित जाति विकास विभाग की समीक्षा होगी, जिसमें मंत्री विजय शाह और नागर सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। इसके तुरंत बाद एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट सीएम के सामने रखेंगे।

ये भी पढ़ें- Dharmendra Pradhan Bhopal: रामेश्वर जी विधानसभा में हफ्ते में एक दिन हर बच्चे को अंजीर, काजू खिलाओ… तो अब्दुल कलाम निकल सकता है

दूसरे दिन लोक निर्माण और पीएचई विभाग की बैठकें

नौ दिसंबर की शुरुआत लोक निर्माण विभाग की समीक्षा से होगी। मंत्री राकेश सिंह अपने विभाग की उपलब्धियों और आने वाले समय की योजनाओं पर प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद पीएचई विभाग की मंत्री संपतिया उइके अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी।

khajuraho (1)
एमपी के तीन मंत्री भजन करते हुए ट्रेन से रवाना हुए।

इन्हीं बैठकों के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें राज्यस्तरीय महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Satna Electricity Bill Notice: MP में बिजली कंपनी का गजब कारनामा, ₹12 के बकाया बिल के लिए उपभोक्ता को नोटिस

राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

सीएम डॉ. मोहन यादव नौ दिसंबर को राजनगर के सती की मढ़िया परिसर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में भी पहुंचेंगे। यहां प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में दिसंबर माह की राशि ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री इस मौके पर उपस्थित महिलाओं से सीधा संवाद भी करेंगे और योजनाओं की प्रगति पर फीडबैक लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.