माथे के पिंपल्स फोड़ने चाहिए या नहीं? जानिए

0


जब किसी महिला के माथे के बीच में पिंपल हो जाता है तो इस स्किन की समस्या के कारण उसे काफी दर्दनाक स्थिति का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ महिलाएं उस पिंपल को फोड़ कर उसे जल्दी ठीक करने की कोशिश करती हैं। लेकिन ऐसा करना कितना सही है और कितना गलत, उन्हें पता ही नहीं है। यदि आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और आप भी पिंपल को फोड़ देती हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ऐसा करना आपकी स्किन के लिए कितना सही है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि माथे के बीच में पिंपल को फोड़ने से क्या प्रभाव पड़ता है। 

माथे के पिंपल्स को फोड़ने से क्या होता है?

यदि माथे के बीच के पिंपल को फोड़ा जाए तो उसमें मौजूद बैक्टीरिया, मवाद और डैड स्किन तीनों बाहर आ जाते हैं, जिससे आसपास की स्किन को नुकसान होने लगता है। बता दें कि स्किन की परेशानी के अलावा पिंपल फोड़ने से कई अन्य नकारात्मक प्रभाव भी पड़ते हैं, ऐसे में जानते हैं, इसके नुकसानों के बारे में-

forehead pimples remove
बता दें कि गंदे हाथों से पिंपल फोड़ा जाए या पिंपल फोड़ने के लिए कोई गलत तरीका अपनाया जाए तो इसके कारण बैक्टीरिया स्किन के आसपास इकट्ठे हो जाते हैं, जिसके कारण स्किन इन्फेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है।
बता दे जब महिलाएं जबरदस्ती पिंपल को फोड़ती हैं तो इसके कारण स्किन पर काले निशान पड़ जाते हैं जो न केवल स्किन को खराब कर सकते हैं बल्कि दाग जिंदगी भर रह सकते हैं।
पिंपल को फोड़ने के बाद स्किन लाल दिखाई पड़ती है। इसके अलावा सूजन की समस्या भी होती है। कई बार यह स्थिति बेहद दर्दनाक होती है।

माथे के बीच में पिंपल हो तो क्या करें?

बता दें कि एक तो पिंपल को बार-बार छूने से बचें वरना बैक्टीरिया फैल सकते हैं।
दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपने चेहरे को साधारण पानी से वॉश करें।
आप चाहें तो अपने चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

forehead pimples remove tips

अगर पिंपल के आसपास सूजन दिखाई पड़ती है तो आप बर्फ के टुकड़े से सूजन को और रेडनेस को कम कर सकते हैं।
इसके अलावा प्रभावित स्थान पर डॉक्टर की सलाह के साथ टी ट्री ऑयल या सैलिसिलिक एसिड आदि क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
माथे के बीच में पिंपल को होना सही नहीं है। ये आपकी स्किन को हानि पहुंचा सकता है। ऐसे में आप पिंपल को फोड़ने से बचें और डॉक्टर की सलाह लें।








Leave A Reply

Your email address will not be published.