पानी की बोतलों के ढक्कन अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं? जानें इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह!

0

जब भी हम सफर के लिए बारह निकलते है तो अपने साथ खाने-पीने के सामान के साथ हमेशा रखते हैं, हालांकि कई बार लंबे सफर में पानी खत्म होने पर हम बाहर से पानी की बोतल ले लेते हैं। बाहर से पानी की बोतल खरीदते समय आपने नोटिस किया होगा है की हर पानी की बोतल का ढक्कन अलग रंग का होता है। जो दिखने में बेहद ही सामान्य लगता है, लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की इन रंगों का मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं पानी की बोतलों के ढक्क्न के रंगों के पीछे की पूरी जानकारी।

क्या कहता है बोतल के ढक्कनों का रंग

बोतल के ढक्कन के अलग-अलग रंग यह दर्शातें हैं की बोतल में किस तरह का पानी भरा हुआ है, हर रंग के ढक्क्न की बोतल के पानी की कुछ अलग विशेषता होती है, ऐसे में चलिए जानते हैं पानी के ढक्कन और उनकी निम्नलिखित विशेषताएं।

नीला रंग का ढक्कन

अगर पानी की बोतल पर नीले रंग का ढक्क्न लगा हुआ दिखे तो बोतल पर लगे नीले रंग के ढक्कन का मतलब है की बोतल में झरने या मिनरल का पानी है और इसे सीधे झरने से भरा गया है। यह पानी सेहत के लिए बेहद ही अच्छा माना जाता है।

सफेद रंग का ढक्कन

पानी की बोतल पर यदि ढक्कन का रंग सफ़ेद होता है, तो इसका मतलब है की इसमें फिल्टर पानी है, जिसे आराम से पिया जा सकता है। हालांकि इस पानी में मिनरल्स की कमी होती है।

हरे रंग का ढक्कन

बोतल पर हरे रंग का ढक्क्न का मतलब है की पानी के स्वाद को बदलने के लिए इसमें फ्लेवर डाला गया है, हालाँकि यह सेहत के लिहाज से बुरा नहीं होता और इसका सेवन किया जा सकता है। लेकिन मिनरल वाटर की तुलना इसकी क्वालिटी थोड़ी कम होती है।

लाल रंग का ढक्कन

यदि बोतल पर लाल रंग का ढक्कन होता है तो इसका मतलब है की इस पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा बढ़ाई गई है। इस पानी को खासतौर से एथलेटिक्स से जुड़े लोगों या स्पोर्ट्स पर्सन के लिए तैयार किया जाता है और इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा भी अधिक होती है।

काले रंग का ढक्कन

अपने ब्लैक वाटर के बारे में सुना ही होगा इसे एल्कलाइन वाटर कहा जाता है, आज के समय अधिकतर सेलेब्रिटी इसे पीते हैं, इस पानी के साथ -साथ इसका ढक्कन भी काले रंग का होता है। काले रंग का यह ढक्कन दर्शाता है की इसे ख़ास तरह के शुद्ध पानी से बनाया गया है, जिसमें मिनरल्स सामान्य पानी की तुलना अधिक होते हैं।

पीले रंग का ढक्कन

बोतल पर लगे पीले रंग का ढक्क्न का मतलब है की पानी विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर है, जिसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है। अधिकतर लोग पीले रंग के ढक्कन वाले पानी को पीना पसंद करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.