Haryana News: IT को लेकर बडी पहल: हरियाणा में खुलेंगे 87 स्किल्स ट्रेनिंग सेंटर, इतने हजार युवाओं को होगा फायदा

0

Haryana news: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे राज्य सरकार द्वारा हारट्रोन (HARTRON) के माध्यम से चलाई जा रही सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि यह डिजिटल युग युवाओं के लिए अनेक नए अवसर लेकर आया है और हरियाणा सरकार उन्हें इस दिशा में सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।Haryana News

राव नरबीर सिंह हारट्रोन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में हारट्रोन के प्रबंध निदेशक डॉ. जे. गणेशन ने उन्हें आईटी क्षेत्र में चल रही पहलों की जानकारी दी। Haryana news

स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा: सालाना 1 करोड़ की सब्सिडी

मंत्री को प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ‘स्टार्टअप — 2022’ नीति के अंतर्गत मोबाइल ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट सेंटर्स की स्थापना के लिए 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे राज्य में नवाचार और तकनीकी उद्यमिता को बल मिलेगा।

आईटी स्किल्स ट्रेनिंग: 87 नए सेंटर, 25 हजार विद्यार्थी लाभान्वित

प्रदेश में भविष्य की आईटी मैनपावर तैयार करने हेतु 87 हारट्रोन एडवांस स्किल्स सेंटर्स खोले जाएंगे। वर्तमान में 10 सेंटर्स पहले ही कार्यशील हैं, जिनमें हर वर्ष लगभग 25,000 से अधिक युवाओं को आईटी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गरीब विद्यार्थियों के लिए SAFAL योजना

SAFAL योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 1,000 विद्यार्थियों को अनुदान सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत फीस माफ की जाती है। इस योजना को CSR और अन्य स्रोतों से लगभग 2.5 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त होती है।Haryana news

विभागों के लिए आईटी सेवाएं और प्रशिक्षण

उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि हारट्रोन न केवल डाटा एंट्री ऑपरेटरों की उपलब्धता, बल्कि सरकारी विभागों को कंप्यूटर और आईटी उपकरण की खरीद के लिए नोडल एंजेंसी भी है।

\इसके अतिरिक्त, एनआईसी के सहयोग से विभिन्न विभागीय पोर्टलस तैयार करने में भी एनआईसी को सहयोग करता है। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को ई-लर्निंग पोर्टल के माध्यम से आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।Haryana news

श्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि, “हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि राज्य का हर युवा आईटी के क्षेत्र में न केवल दक्ष बने, बल्कि रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सके।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.