गोविंदपुर, दिलावरपुर में शराबियों पर प्रहार! Darbhanga में बड़ी RAID, खुला बड़ा Network

0

दरभंगाएसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी के निर्देश पर सोमवार को जिलेभर में समकालीन अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, शराब की भारी मात्रा में बरामदगी और पियक्कड़ों की गिरफ्तारी की गई।@प्रभास रंजन, दरभंगा,

148 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

बहादुरपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई:

स्थान जब्त शराब की मात्रा आरोपी का नाम
गोविंदपुर मुसहरी टोला 131 बोतल देशी शराब फगुनी सदा
दिलावरपुर (अनीश साह का घर) 325 बोतल नेपाली शराब अनीश साह
दिलावरपुर (कन्हैया साह का घर) 131 बोतल नेपाली देशी शराब कन्हैयालाल साह

दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

लहेरियासराय थाना क्षेत्र में 7 पियक्कड़ गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए पियक्कड़ों के नाम रामसागर यादव, नरेश साह, बब्लू सहनी, छोटू पटवा, प्रकाश कुमार सिंह, कमरे आलम, मो.चुन्नु हैं। वहीं, वाहन चेकिंग थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में की गई। दरोगा अमित कुमार, पीयूष कुमार, राकेश कुमार, रंजन राजेश्वर सिंह दल-बल के साथ मौजूद रहे।

एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस सतर्क

समकालीन अभियान का उद्देश्य शराब तस्करी पर अंकुश लगाना, अवैध धंधे पर कार्रवाई करना और सार्वजनिक स्थानों पर पीने वालों को गिरफ्तार करना है।शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.