Latest News Updates: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, ट्रंप की हमास को चेतावनी
Todays Latest News 8 September Monday 2025: पढ़ें 8 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हमास को आखरी चेतावनी

इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी जंग अब तक खत्म नहीं हो पाई है। करीब 2 साल से जारी इस जंग में हजारों लोग मारे गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से शुरू हुए इस जंग में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस पूरी जंग के बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को हमास को चेतावनी जारी की है और इजरायली बंधकों को रिहा करने को कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे हमास के लिए अपनी आखिरी चेतावनी कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्रुथ सोशल पर किए गए पोस्ट में कहा है- “हर कोई चाहता है कि बंधक घर लौटें। हर कोई चाहता है कि यह युद्ध समाप्त हो! इजरायलियों ने मेरी शर्तें मान ली हैं। अब हमास के लिए भी स्वीकार करने का समय आ गया है। मैंने हमास को स्वीकार न करने के परिणामों के बारे में चेतावनी दी है। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब ऐसी कोई चेतावनी नहीं होगी! इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”
सुप्रीम कोर्ट SIR पर राजनीतिक दलों की याचिकाओं पर आज करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया है। अदालत चुनाव आयोग के उस नोट पर विचार करेगी जिसमें कहा गया है कि मसौदा मतदाता सूची में शामिल 7.24 करोड़ मतदाताओं में से 99.5 प्रतिशत ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अपनी पात्रता के दस्तावेज दाखिल किए थे।
नई दिल्ली में आज से शुरू होगी भारत-यूरोपीय संघ FTA की 13वीं वार्ता

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत तेज हो गई है। 8 सितंबर से नई दिल्ली में 13वें दौर की वार्ता शुरू होगी जिसमें गैर-टैरिफ रुकावटें और बाजार पहुंच जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। दोनों पक्ष इस साल के अंत तक समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य बना रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़

दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम के अंतर्गत गडर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार यहां दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है सुरक्षाबल आंतकियों को घेरकर गोलीबारी कर रहे हैं। जारी मुठभेड़ में एक जेसीओ जख्मी हो गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर जेसीओ के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर का विशेष अभियान समूह, सेना और सीआरपीएफ मौके पर मौजूद हैं। कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। एक्स पर शेयर किए गए ट्वीट में कश्मीर जोनल पुलिस ने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मुठभेड़ शुरू हुई।
उत्तराखंड में फर्जी बाबाओं पर शिकंजा, इफराज बन गया था ‘राज आहूजा’, 14 गिरफ्तार
उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश में सक्रिय फर्जी बाबाओं और धार्मिक रूपांतरण कराने वालों पर शिकंजा कसना है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अपराध और कानून व्यवस्था के पुलिस महानिरीक्षक निलेश आनंद भरणे ने बताया कि जुलाई से चल रहे इस ऑपरेशन के तहत अब तक 5,500 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। इनमें से 1,182 पर कार्रवाई की गई है, जबकि 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं।
यूपी मे अगले 5 दिन मौसम शुष्क, 11 सितंबर से तराई क्षेत्रों में बारिश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में मानसूनी बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD UP Weather Forecast) के अनुसार, अगले चार से पांच दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और दिन का तापमान बढ़ने के साथ उमस भी बढ़ेगी। हालांकि, 11 सितंबर से मानसून (Monsoon 2025 in UP) दोबारा सक्रिय होगा और तराई के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में फिर होगी तेज बारिश, बस्तर संभाग में भारी वर्षा का अलर्ट

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में पूरे प्रदेश में वर्षा वितरण और उसकी तीव्रता (Rainfall Intensity) में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। खासकर 8 सितंबर को बस्तर संभाग (Bastar Division) के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा (Heavy Rainfall Alert) होने की चेतावनी जारी की गई है।