Latest News Updates: लाल किले स्तिथ पार्क से 1 करोड़ का कलश चोरी, आगरा में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का प्रोग्राम रद्द

0


Todays Latest News 6 September Saturday 2025: पढ़ें 6 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

3:30 PM 

दिल्ली के लाल किले स्तिथ पार्क से 1 करोड़ का सोने का कलश चोरी 

Latest News Updates: लाल किले स्तिथ पार्क से 1 करोड़ का कलश चोरी, आगरा में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का प्रोग्राम रद्द

दिल्ली के लाल किले के परिसर स्थित पार्क में जैन धर्म के अनुष्ठान से एक करोड़ रुपये का कलश चोरी हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पुजारी के वेश में मंडप में घुसा और सोना-हीरे जड़े कलश को लेकर फरार हो गया। कलश में 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम हीरे-माणिक्य जड़े थे। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

1:30 PM 

बाबा धीरेन्द्र शास्त्री आगरा पहुंचे, आशीर्वचन कार्यक्रम अचानक स्थगित, श्रद्धालु भड़के 

बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री आगरा पहुंचे, जहां वे आयोजक के आवास पर पहुंचे। राजदेवम में होने वाला आशीर्वचन कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया। सूचना के बाद भी श्रद्धालु इसे मानने को तैयार नहीं हैं और नाराजगी जता रहे हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि पैसे वालों को विशेष दर्शन कराने के चलते प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है। बड़ी संख्या में भक्त आवास पर पहुंचे लेकिन वहां से ही उन्हें वापस लौटना पड़ा।

1:15 PM 

अमिताभ राय, राजीव लोचन शुक्ल इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बने 

भारत सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति की है। कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। दोनों न्यायाधीश अपनी-अपनी पदभार ग्रहण करने की तारीख से कार्यभार संभालेंगे।

11:00 AM  

चंद्रग्रहण पर रामलला के दर्शन रहेंगे बंद 

अयोध्या। रविवार 07 सितंबर 2025 (भाद्रपद शुक्लपक्ष पूर्णिमा) को लगने वाले चंद्रग्रहण के चलते श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के कपाट अपराह्न 12:30 बजे बंद हो जाएंगे। मंदिर में पुनः दर्शन का क्रम अगले दिन 08 सितंबर को मंगला और श्रृंगार आरती के बाद नियत समय पर शुरू होगा।

10:30 AM  

चीन के हाथों भारत को खो देने वाले बयान के बाद ट्रंप बोले मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे

Shorts

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को बहुत खास बताया और पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों को लेकर किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने कुछ मुद्दों पर असहमति जताई पर रिश्तों में दरार से इनकार किया। उन्होंने व्यापार समझौते पर प्रगति की बात कही पर यूरोपीय संघ पर भेदभाव का आरोप लगाया।

8:50 AM  

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू 

चारधाम यात्रा आज से फिर शुरू, श्रद्धालु खुशी से झूमे; तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशनचारधाम यात्रा आज से फिर शुरू, श्रद्धालु खुशी से झूमे; तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है। यात्रा पर लगी अस्थाई रोक आज से हटा दी गई है। चारधाम यात्रा शुरू (Char Dham Yatra Starts Again) होने से यात्रियों में उत्साह और खुशी की लहर देखी जा रही है। हालांकि सिर्फ दो धामों के लिए ही यात्रा फिर से शुरू की गई है। दरअसल खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश की वजह से 5 सितंबर तक चारधाम यात्रा रोक दी गई थी, जिसे शनिवार को फिर से खोल दिया गया है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है।

8:45 AM  

PM Modi बाढ़ प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा, राहत कार्यों का लेंगे जायजा

PM Modi Cuts Short Saudi Trip After J&K Attack, Lands In IndiaPM Modi Cuts Short Saudi Trip After J&K Attack, Lands In India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित उत्तर भारत के कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वो बाढ़ प्रभावित राज्यों में स्थिति की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा लगातार बारिश से हुई तबाही के बीच हो रहा है, जिसने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है और बुनियादी ढांचे और कृषि को भारी नुकसान पहुंचाया है।

8:32 AM  

अमेरिका नहीं जाएंगे PM मोदी, UNGA में एस जयशंकर देंगे भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर UNGA में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीएम मोदी का UNGA में भाग नहीं लेने का फैसला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माना लगाया है, जिसके बाद भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है।

8:25 AM 

CG Ka Mausam Update: कई जिलों में अब हल्की बारिश की संभावना  

CG Weather Rainfall AlertCG Weather Rainfall Alertलगातार कई दिनों से झमाझम बारिश झेल रहे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में अब राहत के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 5 सितंबर से प्रदेश में वर्षा के वितरण और तीव्रता दोनों में कमी आने लगेगी। यानी अब भारी बारिश की बजाय ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा ही दर्ज की जाएगी।

8:20 AM 

यूपी में अगले 4 दिन हल्की बारिश के आसार, पश्चिमी हिस्से में राहत

ImageImage

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में इस समय मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कहीं धूप निकल रही है तो कहीं अचानक से बारिश हो रही है। कई जगहों पर एक ही समय धूप और बारिश दोनों का अनुभव किया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD UP Weather Alert) के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन 10 और 11 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

7:50 AM 

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 12 जिलों में अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव (Active) होने के कारण एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। शनिवार को राजधानी भोपाल में सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। इंदौर के अम्मार नगर, खजराना इलाके में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान गिर गया। वहीं, राजगढ़, नीमच और उज्जैन में कारें पानी के बहाव में बह गईं। राजगढ़ में एक युवक लापता है। हालात बिगड़ने पर इंदिरा सागर समेत पांच डैम (Dam) के गेट खोलने पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.