Latest News Updates: यमुला-बेतवा नदीं में बढ़ा बाढ़ का खतरा, PM मोदी की डिग्री मामले में दिल्ली HC में सुनवाई आज 

0


Todays Latest News 25 August Sunday 2025: पढ़ें 25 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

10:30 AM 

प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मामले में दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्नातक की डिग्री से संबंधित रिकार्ड की जांच करने का निर्देश देने के केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा दायर एक याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सोमवार तक के लिए टाल दिया।

न्यायमूर्ति सचिन दत्ता यूएपीए ट्रिब्यूनल में बैठे होने के कारण अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। अब मामले में अदालत कोर्ट 25 अगस्त को निर्णय सुना सकता है। डीयू ने 2017 में सीआइसी के उस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी।

9:54 AM 

हूती विद्रोहियों पर इजरायल ने किया बड़ा हमला

हूती विद्रोहियों पर इजरायल ने किया बड़ा हमला यमन की राजधानी सना में कई ठिकानों पर दागीं मिसाइलें। हूती विद्रोहियों के हमलों के जवाब में इजरायली सेना ने रविवार को यमन में एयर स्ट्राइक कर दो बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन को तबाह कर दिया है। हूती स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, इस हमले में छह की मौत हो गई है और 86 लोग घायल हुए हैं।

9:51 AM 

यमुना और बेतवा नदियों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा

हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदियों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों से पानी छोड़ा गया है, जिससे नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। मौदहा डैम प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यमुना का जलस्तर 103.500 मीटर तक पहुंच सकता है। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है।

9:48 AM 

बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर ने ट्रॉली में मारी टक्कर, आठ की मौत और 45 घायल 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। खर्जा में हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में कंटेनर ने भीषण टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 45 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

9:45 AM 

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की Z कैटेगरी सुरक्षा वापस ली गई 

दिल्ली की राजनीति में चर्चा का बड़ा मुद्दा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा और उन पर हुए हमले का मामला बना हुआ है. इस बीच केन्द्र सरकार ने सीएम गुप्ता को दी गई ज़ेड कैटेगरी की सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली है. अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी फिर से दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है.

8:45 AM 

NIkki Murder Case:  निक्की को घर से निकालकर विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे सास-ससुर

Nikki Murder Case:  ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी को जिस तरह से उसके ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला उससे हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं. इस बीच निक्की की बड़ी बहन और उसकी जेठानी कंचन ने एक के बाद एक कई आरोप अपने ससुराल वालों पर लगाए हैं. कंचन का दावा है कि उसके ससुराल वाले उसके देवर की दूसरी शादी करना चाहते थे.

8:30 AM 

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, अब सबसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए लगेंगे 64 रुपये

Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आज से किराए में मामूली बढ़ोतरी की है। नई दरों के अनुसार यात्रा दूरी के हिसाब से किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ा है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम 5 रुपये होगी।

8:20 AM 

यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ImageImage

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon in UP) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के दक्षिणी और तराई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने 25 अगस्त 2025 को यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert in UP) का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण रायबरेली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

8:15 AM 

एमपी के इन जिलों में आज हैवी रेन अलर्ट

25 Aug 2025 Map mp25 Aug 2025 Map mp

7:50 AM 

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, अगले एक हफ्ते तक बरसेंगे बादल

CG Rainfall DistributionCG Rainfall Distribution

छत्तीसगढ़ में मानसून (monsoon update) अभी पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक उत्तरी छत्तीसगढ़ (north Chhattisgarh) के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा (heavy rain alert) जारी रहने की संभावना है। वहीं 27 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.