Latest Update 22 November: उपराष्ट्रपति राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, भारत साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट, CM मोहन का हैदराबाद दौरा
Latest Update 22 November 2025: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 22 नवंबर, 2025 को राजस्थान का दौरा करेंगे, हालांकि उनके इस दौरे का विस्तृत कार्यक्रम अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है। सी.पी. राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति हैं और उन्होंने हाल ही में पदभार संभाला है। इससे पहले, वे महाराष्ट्र, झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Rewa Patwari Rishwat: रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पटवारी और सर्वेयर को 4800 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
PM मोदी का अफ्रीका दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/uploads/bf228f0cd5c0fd4d33bfc46431a7e372-576758.jpg)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक नृत्य शामिल थे। यह G-20 समिट अफ्रीका में आयोजित होने वाला पहला शिखर सम्मेलन है, जिसका थीम “सॉलिडेरिटी, इक्वैलिटी और सस्टेनेबिलिटी
यह भी पढ़ें: MP Police officer controversy: एमपी में AIG पर शोषण और लाखों की धोखाधड़ी के आरोप, फैशन डिजाइनर ने पेश किए सबूत, DGP ने लिया संज्ञान
भारत साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202312/658c0dfc49da6-team-india-vs-sa-test-cover-274355497-16x9-793667.jpg?size=948:533)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल, 22 नवंबर 2025 को गुवाहाटी के बार्सापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच 9:00 AM IST पर शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: Rohini Kalam Suicide Case: : ट्रेनिंग के दबाव और प्रताड़ना ने ली इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहिणी की जान, MP जू-जीत्सु संघ अध्यक्ष-उपाध्यक्ष अरेस्ट
एमपी -CM मोहन यादव का हैदराबाद दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Mohan-Yadav-602377.jpeg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 22 नवंबर 2025 को हैदराबाद में होंगे। वह वहाँ मध्य प्रदेश के उच्च स्तरीय इंटरएक्टिव सेशन में उद्योगपतियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। इस सत्र में प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों, नीतिगत सुधारों और निवेश-अनुकूल माहौल की जानकारी निवेशकों के साथ साझा की जाएगी, जिसका मुख्य लक्ष्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करना है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: प्रदेश में आंशिक शीतलहर का असर खत्म, धुंध और कोहरे का अलर्ट जारी
यूपी – BHU में नई OPD व्यवस्था
BHU में नई OPD व्यवस्था: वाराणसी के बीएचयू (BHU) अस्पताल में ओपीडी की फीस बढ़ाए जाने और 4 पेज की पर्ची की जगह 28 पेज की ओपीडी बुकलेट देने की नई व्यवस्था 22 नवंबर की शाम 7 बजे से शुरू होने की बात कही गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आपात कॉल सेवा UP-112 को मजबूत करने के लिए 323 नए पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (PRV) जोड़ने की योजना को मंजूरी दी है। इन वाहनों की खरीद के लिए लगभग ₹22.64 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।