Latest Updates 19 July: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे PM मोदी, मानसून सत्र की तैयारी के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक

0


Latest Updates 19 July: 19 जुलाई शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जुलाई को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से संवाद करेंगे। इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन जैसे अनेक कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

वैसे तो करीब दो दर्जन नेताओं के साथ पीएम मोदी संवाद करने वाले हैं, लेकिन फिलहाल जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और इस समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, चंद्रशेखर साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत के साथ ही पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने के नाम शामिल हैं।

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक

India Alliance meeting

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद दूसरी बार I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता 19 जुलाई (शनिवार) शाम को बैठक करेंगे। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल नहीं होंगी। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन समेत कई नेताओं से बात की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी सभी दलों के नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर होने वाली बैठक में बुलाया है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

chaitanya baghel son of bhupesh baghel

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED ने दबिश दी। उनके बेटे चैतन्य बघेल को अरेस्ट किया गया इसे लेकर कांग्रेस 19 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। PCC चीफ दीपक बैज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

UP में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का काशी दौरा

nityanand rai

काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में खेल और युवा मंत्रालय नशा मुक्ति अभियान पर विशेष कार्यक्रम कराएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे।

UP में कांवड़ियों की पेट्रोलिंग

kanwad yatra up

यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के लिए थाना और चौकी प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर स्तर पर समुचित प्रबंध करने और गश्त बढ़ाने के निर्देश हैं। शिवभक्तों से संवाद करने, उनकी समस्याएं जानने और किसी भी शरारती तत्व पर विशेष निगरानी पुलिस रखेगी।

भारत-इंग्लैंड विमेंस के बीच दूसरा वनडे मैच

indian captain harmanpreet kaur

भारत-इंग्लैंड विमेंस के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पहला ODI जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

मैहर के मां शारदा मंदिर में आतंकी हमला ? क्या वाकई ऐसा हुआ है, जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

Maihar Viral Video: मैहर के मां शारदा मंदिर में विस्फोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मां शारदा देवी मंदिर पर आतंकी हमला हुआ है। आखिर इस वीडियो की पूरी सच्चाई क्या है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Leave A Reply

Your email address will not be published.