Latest Updates 26 October: PM मोदी करेंगे मन की बात, सीएम मोहन का अनूपपुर-जबलपुर दौरा, विमेंस वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश का मैच

0


Latest Updates 26 October: 26 अक्टूबर, रविवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

पीएम मोदी करेंगे मन की बात

Latest Updates 26 October: PM मोदी करेंगे मन की बात, सीएम मोहन का अनूपपुर-जबलपुर दौरा, विमेंस वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश का मैच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 127वीं बार मन की बात करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण रेडियो पर होगा। देशभर में अलग-अलग जगहों पर BJP नेता मन की बात सुनेंगे। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ‘मन की बात’ कार्यक्रम को नई दिल्ली में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे।

राष्ट्रपति का गाजियाबाद दौरा

PRESIDENT murmuPRESIDENT murmu

26 अक्टूबर 2025 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन समारोह होगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्‍य लोग शामिल होंगे।

सीएम मोहन का अनूपपुर-जबलपुर दौरा

cm dr mohancm dr mohan

सीएम मोहन यादव अनूपपुर-जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर 1 बजे भोपाल से अनूपपुर रवाना होंगे। दोपहर 02:30 बजे अनूपपुर के ग्राम पारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनूपपुर से 3:45 बजे जबलपुर जाएंगे। शाम 4:05 बजे महाकौशल कॉलेज, जबलपुर कैंट विधानसभा में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां रोड शो, महाकौशल कॉलेज के नवीन भवन का लोकार्पण, प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। शाम 05:30 बजे होटल विजन महल, जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6:45 बजे एमपीटी कलचुरी रेजिडेंसी एमपीईबी कल्चरल ग्राउंड चर्चा करेंगे। रात 8 बजे कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर में जबलपुर संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी की बैठक लेंगे। वहीं रात 10 बजे जबलपुर से भोपाल वापस लौटेंगे।

रायपुर-दिल्ली के बीच फ्लाइट

air india raipur delhiair india raipur delhi

छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) से दिल्ली (Delhi) आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया (Air India) ने 26 अक्टूबर 2025 से नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। फिलहाल एयर इंडिया की 2 फ्लाइट्स सुबह और शाम को चल रही हैं, जबकि यह नई उड़ान दोपहर में मिलेगी।

भारत और बांग्लादेश का मैच

ind vs bangladeshind vs bangladesh

विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। ये लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा। इसके बाद सेमीफाइनल होंगे। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.