Latest Updates 29 October: पीएम मोदी का मुंबई दौरा, सीएम मोहन का बिहार दौरा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T-20
Latest Updates 29 October: 29 अक्टूबर, बुधवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी का मुंबई दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 29 अक्टूबर 2025 को मुंबई का दौरा करेंगे। पीएम मोदी करीब शाम 4 बजे नेस्को एग्जिबिशन सेंटर, मुंबई में आयोजित इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी भारत समुद्री सप्ताह (आईएमडब्ल्यू) के प्रमुख कार्यक्रम ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की भी अध्यक्षता करेंगे।
सीएम मोहन का बिहार दौरा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 29 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रातः 10 बजे पटना हवाई अड्डे से कटोरिया, जिला बांका के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सुबह 10:50 बजे वे हाई स्कूल मैदान के कटोरिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम मोहन नाथनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। आलमपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गौ संवर्धन अभियान शुरू करेंगी उमा भारती

29 अक्टूबर को गोपाष्टमी पर माता बेटी बाई सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गौ संवर्धन संकल्प सभा का आयोजन होगा। पूर्व सीएम उमा भारती गौ संवर्धन अभियान शुरू करेंगी। ये अभियान डेढ़ साल तक चलेगा। माता बेटी बाई सोशल वेलफेयर फाउंडेशन गायों को लेकर समस्याओं को बताएगा और सुझाव देगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ का बिहार दौरा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। वे बक्सर विधानसभा, भोजपुर की शाहपुर विधानसभा और सीवान की रघुनाथपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T-20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T-20 मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। भारत के कप्तान सूर्यकुमार और ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन मिचेल मार्श हैं।
विमेंस वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल

विमेंस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला गुवाहाटी के स्टेडियम में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।