Latest Updates 6 November: बिहार के 17 जिलों में पहले चरण की वोटिंग, MP में हेलमेट जरूरी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20
Latest Updates 6 November: 6 नवंबर, गुरुवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
बिहार के 17 जिलों में पहले चरण की वोटिंग

बिहार में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में NDA और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है। चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें NDA के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
भोपाल में पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट जरूरी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 नवंबर से बाइक पर पीछे बैठने वाले लोगों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। 4 साल से बड़े उम्र के बच्चे से लेकर गाड़ी की पीछे वाली सीट पर बैठने वाले लोगों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
सीएम मोहन का बिहार दौरा

MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार 6 नवम्बर को बिहार दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव दरभंगा मधुबनी और गया जी जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां NDA समर्थित प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा मधुबनी और गयाजी जिले की विभिन्न विधानसभाओं के लिए प्रचार किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11:05 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4:10 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
छत्तीसगढ़ के सीएम साय का ओडिशा दौरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 नवंबर गुरुवार को ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में BJP प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे।
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट

छत्तीसगढ़ के फेमस बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक तितलियों की प्रजातियों की पहचान के लिए बटरफ्लाई मीट का आयोजन होगा।
सीएम योगी का बिहार दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 नवंबर को बगहा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ये जनसभा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA प्रत्याशी और वर्तमान विधायक राम सिंह के समर्थन में आयोजित की जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच करैरा ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। दूसरा ऑस्ट्रेलिया और तीसरा मुकाबला भारत ने जीता था।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।