Latest Updates: MP में सीएम मोहन यादव के आवास पर किसान सम्मेलन, छत्तीसगढ़ में संविदाकर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

0


Latest Updates 18 October: 18 अक्टूबर, शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

MP में किसान सम्मेलन

Latest Updates: MP में सीएम मोहन यादव के आवास पर किसान सम्मेलन, छत्तीसगढ़ में संविदाकर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास पर किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा जिले से लगभग 2500 किसान शामिल होंगे। सम्मेलन में किसानों को भावांतर योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी और योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। योजना अंतर्गत किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक मंडी में फसल बेच सकेंगे। किसानों को 15 दिवस में भावांतर की राशि उनके आधार लिंक बैंक खातों में सीधे अंतरित की जाएगी। भावांतर योजना के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 17 अक्टूबर तक होंगे।

छत्तीसगढ़ में संविदाकर्मियों की हड़ताल की चेतावनी

cg samvidacg samvida

कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता असफल होने के बाद संविदा रायपुर में बिजली कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की सूचना कंपनी प्रबंधन को दे दी है। संविदा कर्मी 18 अक्‍टूबर से हड़ताल पर जा रहे हैं। दीपावली के ठीक पहले संविदा कर्मियों के इस आंदोलन ने कंपनी प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। पावर कंपनी प्रबंधन ने हड़ताल पर जाने वाले संविदा कर्मियों की नाम सहित सूची मांगने के साथ ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में चलेंगी अतिरिक्त बसें

यूपी में त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने विशेष तैयारी की है। लखनऊ मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 डिपो की कुल 1050 बसों में से 950 बसों को संचालन के लिए अलर्ट पर रखा गया है। रायबरेली डिपो की कुल 176 बसों में से 158 बसों को संचालन हेतु अलर्ट पर रखा गया है, जो त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करेंगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

धनतेरस 2025

Dhanteras 2025 pujaDhanteras 2025 puja

धनतेरस या धन त्रयोदशी कल 18 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान कुबेर, भगवान धन्वंतरि, और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन यमराज की भी पूजा की जाती है. इस दिन खासतौर से सोना, चांदी, बर्तन, या अन्य धातुएं खरीदी जाती हैं।

विमेंस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का मैच

भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दो जीत के साथ शानदार आगाज किया था। मगर उसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से मिली दो लगातार हार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के संतुलन को हिला दिया है। अब यहां से हालात ऐसे हो गए हैं कि सेमीफाइनल के समीकरण को देखते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी पड़ सकती है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने अगले दो मुकाबले बुधवार को इंग्लैंड और फिर शनिवार को न्यूजीलैंड से खेलने हैं। अगर पाकिस्तानी टीम दोनों मैच जीत जाती है और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हार मिलती है तो भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल की रेस में वापस पूरे जोर शोर से वापसी करने का मौका होगा। पाकिस्तान की टीम 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के सामने होगी।

हालांकि, मौका अभी भी भारत के पास है अगर बचे हुए मैच टीम इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीतती है। मगर एक भी हार से मामला बिगड़ सकता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.