Latest Updates: भोपाल हाट में स्वदेशी मेले का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में सुनवाई और सचिन पायलट का दौरा
Latest Updates 16 September: 16 सितंबर, मंगलवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
भोपाल हाट में स्वदेशी मेले का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर भोपाल में भव्य स्वदेशी मेला लगेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 सितंबर को मेले का शुभारंभ करेंगे। स्वदेशी मेला 16 से 19 सितंबर तक भोपाल हाट परिसर में लगेगा।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में सुनवाई

छत्तीसगढ़ में सेशन कोर्ट में 16 सितंबर को शराब घोटाले में चैतन्य बघेल के मामले में सुनवाई होगी। चैतन्य बघेल को ED के मामले में ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने पर सोमवार को ED कोर्ट में उनकी पेशी हुई थी।
सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। उनका दौरा 3 दिन का रहेगा। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के जरिए रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेसियों के साथ पदयात्रा करेंगे। कई जिलों में मीटिंग भी लेंगे। कार्यक्रम को लेकर रूट चार्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में ‘कौशल महोत्सव 2025’

लखनऊ में 16 सितंबर को कौशल महोत्सव 2025 का शुभारंभ होगा। 150 कंपनियां 40 हजार युवाओं को नौकरियों का अवसर देंगी। ऑटोमोबाइल, रिटेल, हेल्थ केयर, आईटी, बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन, कृषि समेत 11 सरकारी कंपनियां हैं अप्रेंटिस के लिए भर्ती करेंगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।