Latest Updates: पीएम मोदी का गुजरात दौरा, अशोकनगर जाएंगे सीएम मोहन यादव, CG में सफाईकर्मियों का विरोध प्रदर्शन

0


Latest Updates 20 September: 20 सितंबर, शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

पीएम मोदी का गुजरात दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। उनके गुजरात दौरे की शुरुआत भावनगर से होगी। यहां वे ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र की नई नीति की घोषणा होगी और सरकार-निजी कंपनियों के बीच कई समझौते भी होंगे।

अशोकनगर जाएंगे सीएम मोहन यादव

cm mohan 20 sept

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 सितंबर, शनिवार को अशोकनगर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे पिपरई तहसील क्षेत्र के रूसल्ला गांव पहुंचेंगे, जहां पूर्व सांसद डॉ. के.पी. यादव के पिता स्वर्गीय रघुवीर सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए सभा स्थल तैयार किया गया है।

CG में सफाईकर्मियों का विरोध प्रदर्शन

cg safaikarmi

छत्तीसगढ़ के 43 हजार स्कूल सफाईकर्मियों ने 20 सितंबर को मंत्रालय और संचालनालय घेरने की चेतावनी दी है। 1 सितंबर की बैठक पर लिखित आदेश नहीं दिए गए हैं।

मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी

cm yogi adityanath

 

 

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ करेंगे। सभी 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन होगा। मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP की पुस्तिकाओं का विमोचन और विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम होगा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

akhilesh yadav

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 सितंबर को सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर निशाना साधेंगे। अखिलेश यादव प्रदेश में जानवरों की वजह से हो रही मौतों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.