Latest Updates: कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगी वित्त मंत्री, MP भावान्तर योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे
Latest Updates 3 October: 3 अक्टूबर, शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का शुभारंभ

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण 3 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन (KEC 2025) के चौथे आयोजन का उद्घाटन करेंगी। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 5 अक्टूबर 2025 को भारत की विदेश एवं आर्थिक नीति पर विचार-विमर्श के साथ सम्मेलन का समापन करेंगे।
MP भावान्तर योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे

मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल खरीदी के लिए भावांतर भुगतान योजना के लिए 3 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन 17 अक्टूबर तक चलेंगे। भोपाल में इस स्कीम के बारे में किसानों को जानकारी हो, इसलिए अफसर उनके बीच में जाएंगे। 24 अक्टूबर से फसल की खरीदी शुरू होगी जो 15 जनवरी तक चलेगी। किसान अपनी सोयाबीन मंडियों में जाकर बेच सकेंगे।
MP के किसानों को मिलेगा मुआवजा

एमपी में किसानों पर मौसम की जबर्दस्त मार पड़ी है। प्राकृतिक आपदाओं, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि और कीड़े लगने के कारण प्रदेश की प्रमुख सोयाबीन की फसल कई जगहों पर पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इससे किसानों को खासा नुकसान हुआ है। मंदसौर जिले में कई जगहों पर तो सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है। जहां थोड़ी बहुत हुई वहां भी कटाई की मजदूरी भारी पड़ रही है। जिन किसानों की सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई है उन्हें राहत देने के लिए राज्य सरकार मुआवजा दे रही है। सीएम मोहन यादव 3 अक्टूबर को मंदसौर के किसानों को मुआवजा राशि का वितरण करेंगे। सीएम सोयाबीन की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक से सीधे किसानों के बैंक खातों में डालेंगे।
यूपी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह’ का शुभारंभ। इसके तहत योगी सरकार बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट दूसरा दिन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल 3 अक्टूबर, शुक्रवार को होगा। केएल राहुल 53 रन और कप्तान शुभमन गिल 18 रन पर नाबाद हैं। भारत ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं और वेस्टइंडीज से 41 रन पीछे हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन 162 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।