Blackheads Problem: ब्‍लैकहेड्स को हटाने का सबसे आसान तरीका जानें

0


जब बात स्किन केयर की होती है तो हम सभी हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान देते हैं। लेकिन नाक पर मौजूद काले-काले ब्लैकहेड्स से निजात पाना इतना भी आसान नहीं होता है। उन्हें निकालने के चक्कर में हमें काफी दर्द या पैसे खर्च करने पड़ते है। मार्केट वाले नोज़ स्ट्रिप्स यकीनन काफी महंगे होते हैं और बार-बार इनका इस्तेमाल करना जेब पर भारी पड़ सकता है। हालांकि, आपको बेवजह बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो सिर्फ दो चीजों जेलाटिन और एक्टिवेटेड चारकोल की मदद से खुद घर पर ही नोज़ स्ट्रिप्स बनाकर तैयार कर सकती हैं।यह ना केवल सस्ती है और नेचुरल भी है और ब्लैकहेड्स को आसानी से निकाल सकती है। इस नोज स्ट्रिप से ब्लैकहेड्स के साथ-साथ ऑयल, डेड स्किन और गंदगी को भी बाहर निकालने में मदद मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप खुद घर पर ही एक्टिवेटेड चारकोल और जिलेटिन की मदद से नोज स्ट्रिप किस तरह बना सकती हैं-

how to make nose strip

नोज स्ट्रिप किस तरह करती है काम

इस नोज स्ट्रिप को बनाते समय चारकोल, जिलेटिन और दूध का इस्तेमाल किया जाता है। जहां जिलेटिन एक नेचुरल गोंद की तरह काम करता है। सूखने पर यह ब्लैकहेड्स, डेड स्किन और छोटे बालों को पकड़ लेता है और उसे छीलने करने पर सब निकाल देता है। वहीं, चारकोल स्किन से गंदगी और तेल खींच लेता है। यह पोर्स के अंदर की गंदगी को बाहर निकालता है। जबकि दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन को सॉफ्ट करता है। इससे स्किन टेक्सचर भी अच्छा होता है।

benefits of nose strip

नोज स्ट्रिप बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

1 चम्मच बिना फ्लेवर वाला जिलेटिन
1 कैप्सूल या आधा चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर
2 चम्मच दूध या पानी
1 बूंद टी ट्री ऑयल (ऑप्शनल)

पोर स्ट्रिप्स: वे कैसे काम करते हैं, प्रभावशीलता और सुरक्षा
घर पर नोज स्ट्रिप किस तरह बनाएं

सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में जिलेटिन, चारकोल और दूध डालें।
अब इसे अच्छे से मिलाकर गाढ़ा और स्मूद पेस्ट बना लें।
इस मिश्राण को 10-15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें।
यह हल्का गर्म और गोंद जैसा हो जाएगा।
अब इसे लगाने से पहले 10-20 सेकंड ठंडा होने दें, जिससे यह स्किन पर आराम से लग सके।
अब आप ब्रश या साफ उंगलियों से नाक पर या जहां ब्लैकहेड्स हैं, वहां मोटी परत लगाएं।
ध्यान दें कि आप इसे आईब्रोज़, हेयरलाइन या सेंसेटिव एरिया पर न लगाएं, क्योंकि यह बहुत चिपकता है।
अब इसे 15-30 मिनट तक पूरी तरह सूखने दें।
जब यह पूरी तरह सूख जाए, तो किनारों से धीरे-धीरे खींचकर निकालें।
अंत में, चेहरे को ठंडे पानी से धो लें ताकि पोर्स बंद हो जाएं।
अब आप स्किन पर हल्का मॉइश्चराइज़र या एलोवेरा जेल लगाएं।

 








Leave A Reply

Your email address will not be published.