रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त का शिकंजा: रीवा में 24 घंटे में दूसरी कार्रवाई, अब ₹5 हजार की घूस लेते पकड़ाया पटवारी, जानें मामला
Rewa Patwari Rishwat Case Lokayukt Action: मध्यप्रदेश में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन होने वाली कार्रवाइयों के बावजूद सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रीवा जिले से सामने आया है, जहां लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को पटवारी को ₹5 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी ने जमीन नामांतरण के बदले ₹10 हजार की मांग की थी, जिसकी दूसरी किस्त लेते हुए उसे आयुष केंद्र से पकड़ा गया। हैरान करने वाली बात यह है कि रीवा में पिछले 24 घंटों के भीतर भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
रीवा: जमीन नामांतरण में घूस लेते पटवारी गिरफ्तार, 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया#RewaNews#PatwariArrested#BriberyCase#LandMutation#AntiCorruption#MPNews#BreakingNewspic.twitter.com/zMcpJQAM3Y
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 18, 2025
रीवा में लोकायुक्त का शिकंजा
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लोकायुक्त रीवा की टीम ने एक बार फिर राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने मनगवां क्षेत्र के हल्का देवरा फरेदा में पदस्थ पटवारी अक्षय लाल को ₹5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त की टीम ने इस पटवारी को उस समय दबोचा जब वह एक आयुष केंद्र में बैठकर रिश्वत की दूसरी किस्त ले रहा था।
जमीन नामांतरण के नाम पर मांगी घूस
मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी विपिन सोंधिया ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। विपिन ने हाल ही में एक कृषि भूमि खरीदी थी, जिसके नामांतरण के लिए वह पटवारी अक्षय लाल के चक्कर लगा रहा था। आरोप है कि पटवारी ने सरकारी रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के बदले ₹10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी भ्रष्टाचार का शिकार नहीं होना चाहता था, इसलिए उसने लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया।
ये खबर भी पढ़ें… MP में नहीं थम रही रिश्वतखोरी: सतना में 10 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस
लोकायुक्त ने बिछाया जाल, रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। पटवारी पहले ही रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 हजार रुपए ले चुका था।
गुरुवार को जैसे ही फरियादी विपिन सोंधिया रिश्वत की दूसरी किस्त के 5 हजार रुपए लेकर मनगवां स्थित आयुष केंद्र पहुंचा, जहां पटवारी अपना सरकारी काम निपटा रहा था, जैसे ही किसान ने पटवारी को रिश्वत की राशि थमाई, पहले से ही मुस्तैद लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। पटवारी के हाथ धुलवाए जाने पर वे गुलाबी हो गए, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि रंगे हाथों हो गई।
ये खबर भी पढ़ें… रीवा में घूसखोर RI गिरफ्तार : जमीन के सीमांकन के लिए मांगे थे 5 हजार, लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आरोपी को मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें…Seoni Rishwat Case: फिर लोकायुक्त के शिकंजे में रिश्वतखोर, सिवनी में 15 हजार की रिश्वत लेते वेयरहाउस मैनेजर पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस
24 घंटे में लोकायुक्त की दूसरी कार्रवाई
रीवा में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार (17 दिसंबर) को भी लोकायुक्त ने एक राजस्व निरीक्षक (RI) को ₹3,000 की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के ठीक अगले दिन गुरुवार को पटवारी के खिलाफ ने कार्रवाई ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें… Vidisha Bribe Case: MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, अब विदिशा में रिश्वत लेते पकड़ाया सब इंजीनियर, रोड निर्माण के बिल पास करने मांगी थी घूस
Rewa Lokayukt Action | Rewa Lokayukta | Bribery Case rewa | MP Lokayukta Trap 2025 | patwari arrested bribe raipur karchuliyan
Rewa news, mp Patwari Rishwat Case, rewa Rishwat Case