Lucknow Astrologer Dada: ‘तुम्हारी शादी 50 साल के शख्स से होगी’ बताकर दादा एस्ट्रोलॉजर’ खुद बना पति, फिर कर दी ये मांग
हाइलाइट्स
- लखनऊ में दादा एस्ट्रोलॉजर पर महिला का गंभीर आरोप
- झूठी भविष्यवाणियों से तलाक, नशीला पदार्थ खिलाकर शादी
- पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की, एफआईआर दर्ज
Lucknow Astrologer Dada: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्योतिष विद्या के नाम पर धोखाधड़ी और शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंदिरानगर निवासी सुभाशीष मुखर्जी उर्फ दादा एस्ट्रोलॉजर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि एस्ट्रोलॉजर ने झूठी भविष्यवाणियां और भय दिखाकर उसका तलाक करवा दिया, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर शादी की और बाद में लगातार शारीरिक शोषण, मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक ब्लैकमेलिंग करता रहा।
झूठी भविष्यवाणियों से तलाक तक का खेल
एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि दादा एस्ट्रोलॉजर ने उसे ज्योतिष विद्या के नाम पर भ्रमित किया। वह बार-बार कहता था कि उसके भाग्य में किसी 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति से विवाह होना तय है। इस बहाने उसने पीड़िता के कई विवाह प्रस्तावों को खारिज करवा दिया और धीरे-धीरे अपने प्रभाव में ले लिया। इसी दौरान उसने महिला का आर्थिक और मानसिक शोषण भी शुरू कर दिया।
प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर कराई शादी

शिकायत के अनुसार, नवंबर 2022 में सुभाशीष मुखर्जी ने पीड़िता को लखनऊ बुलाया। प्रसाद में नशी ला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश किया और अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। होश आने पर महिला को बताया गया कि अब वह उसकी पत्नी बन चुकी है।
शादी के बाद शोषण और दहेज की मांग
महिला का आरोप है कि विवाह के बाद से आरोपी ने उसे लगातार ब्लैकमेल और शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। समय-समय पर पैसों की मांग करता और मना करने पर मारपीट करता था। इतना ही नहीं, उसने महिला के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
पहले से शादीशुदा और बेटी का पिता निकला
पीड़िता को बाद में पता चला कि दादा एस्ट्रोलॉजर पहले से शादीशुदा था। उसकी पत्नी की मौत कोरोना काल में हो चुकी थी और उसकी एक विवाहित बेटी बंगलुरु में रहती है। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने भावनात्मक दबाव बनाकर उसे चुप रहने पर मजबूर कर दिया।
50 लाख रुपये की मांग कर फरार
एफआईआर में दर्ज है कि 17 जनवरी 2025 को सुभाशीष मुखर्जी घर से फरार हो गया। वह न केवल अपने कपड़े लेकर गया बल्कि महिला के जेवर भी साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने महिला को फोन कर 50 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर देगा।
पुलिस ने दर्ज किया केस
चिनहट थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सुभाशीष मुखर्जी उर्फ दादा एस्ट्रोलॉजर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 (नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषण), 115(2) (धोखाधड़ी), 351(3) (शारीरिक उत्पीड़न), 352 (मारपीट) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
CM Yogi Mathura Visit: जन्माष्टमी पर मथुरा को 646 करोड़ की सौगात, CM योगी ने 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के अवसर पर मथुरा को बड़ी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 646 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें
