Mahakal Mandir Silver Gate: महाकाल-मंदिर के गर्भगृह के बाहर लगा 25 किलो चांदी का द्वार, दरवाजे पर नंदी, ओंकार, त्रिशूल की आकृतियां

0


Mahakal Mandir Silver Gate: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह के बाहर 25 किलोग्राम चांदी से बना भव्य नया द्वार लगाया गया है। यह द्वार कोलकाता की श्रद्धालु निभा प्रकाश द्वारा दान किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। रविवार,14 दिसंबर को संध्या आरती के दौरान विधि-विधान से द्वार की स्थापना की गई।

दानदाता निभा प्रकाश ने सभामंडप में नए द्वार का विधि-विधान से पूजन किया गया।

कोलकाता की श्रद्धालु ने किया दान

नवंबर के अंतिम सप्ताह में कोलकाता निवासी निभा प्रकाश ने मंदिर के पंडित भूषण व्यास की प्रेरणा से यह चांदी का दरवाजा दान किया था। इसे भगवान महाकाल के गर्भगृह के बाहर लगाया जाना था। इस दरवाजे के दो लकड़ी के पल्लों में कुल 25 किलोग्राम चांदी का उपयोग किया गया है। दरवाजे के दोनों ओर नंदीजी, ओंकार, त्रिशूल, कलश की आकृतियों के साथ फूल और बेलबूटे उकेरे गए हैं।

ये भी पढ़ें: Indore Metro Route: इंदौर में अंडरग्राउंड रहेगा मेट्रो का रूट, एलिवेटेड ब्रिज की प्लानिंग नहीं बदलेगी, समीक्षा बैठक के बाद CM मोहन यादव बोले

दरवाजे की कीमत 50 लाख से ज्यादा

रविवार को दानदाता निभा प्रकाश ने सभामंडप में नए द्वार का विधि-विधान से पूजन किया गया। जिसके बाद द्वार को गर्भगृह के बाहर स्थापित किया गया। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने दानदाता को भगवान का प्रसाद और दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया।

बाजार भाव के अनुसार, चांदी और निर्माण लागत को मिलाकर इस दरवाजे की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Bengaliru Extra Flight: भोपाल से बेंगलुरु के लिए चलेगी अतिरिक्त फ्लाइट,19 दिसंबर तक रहेगगी अवेलेबल, जानें शैड्यूल

Leave A Reply

Your email address will not be published.